Breaking News

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने का विद्यार्थियों ने लिया शपथ

Ibn24×7news
पनियरा महराजगंज
जनपद महराजगंज के नगर पंचायत पनियरा द्वारा प्लास्टिक के उपयोग को छोड़ने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में जाकर शपथ दिलायी जा रही है। इसी क्रम में नगर के वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार चौधरी के दिशा निर्देशन में आज पनियरा इण्टर कालेज (मलान खाँ विद्यालय) में निधारित प्रारूप पर लिखे शब्दों को प्रधानाचार्य आपला आलम खाँ ने पढ़ा।

उसे सभी छात्र/छात्राओं ने हाथ आगे कर यह शपथ लिया कि वे किसी दुकानदार से प्लास्टिक के बैग या थैली की मांग नहीं करेगे तथा खाने के लिए उपयोग में लाई जा सकते वाली चीजों का ही उपयोग कर सिंगल यूज के प्लास्टिक का बहिष्कार करेगे। प्राकृतिक संसाधनों नदी, तालाब, झिल आदि में प्लस्टिक सहित अन्य कचरे आदि को नहीं फेकेगे न नही किसी अन्य को फेंकते देंगे।इस अवसर पर नगर पंचायत पनियरा के कर्मचारियों के अलावा विद्यालय के शिक्षक शिव नारायन वर्मा, अम्ब्रीश वर्मा, राम नरायन सिंह, मोहम्मद इमरान खां, अब्दुल्लाह खाँ, जगनाथ प्रजापति, अनुप सिंह, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती रेखा वर्मा, नूर चश्मी, देवीदीन प्रजापति व उपदेश चौरसिया सहित विद्यालय के अधिसंख्य शिक्षक/कर्मचारी मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …