Breaking News

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने की कृषि कार्यों की समीक्षा

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कृषि कार्यों की समीक्षा के लिए एक बैठक की जिसमें उन्होंने पीएम किसान, नये किसान क्रेडिट कार्ड, धान के बीज व उर्वरक की खरीद के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के सत्यापन में लंबित मामलों कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि अगले एक हफ्ते में जिम्मेदारी तय करते हुए पीएम किसान के लाभार्थियों का सत्यापन एक हफ्ते के भीतर सुनिश्चित करायें अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रति कर्मचारी/प्रति गाँव न्यूनतम 150 केकेसी का लक्ष्य निर्धारित करते हुए नए किसान क्रेडिट कार्ड बनवायें। जिलाधिकारी महोदय ने सभी एसडीओ को निर्देश दिया कि पीएम किसान व केकेसी के संदर्भ में प्रतिदिन एटीएम व बीटीएम के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा करेंगे और खराब प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें ।जिलाधिकारी ने एसडीओ कार्यालय में तैनात लिपिकों के वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इनके वेतन तबतक जारी नहीं होंगे जबतक एसडीओ द्वारा इनके कार्य के संदर्भ में संतोषजनक आख्या नहीं दी जाती।जिलाधिकारी ने उर्वरक एवं धान के बीज खरीद व उठान की भी जानकारी ली गयी। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बीज वितरण लक्ष्य के सापेक्ष 68 प्रतिशत बीज उपलब्ध हैं, शेष की खरीद बुआई से पहले कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि उर्वरक भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं और अतिरिक्त आवश्यकता होने पर गोरखपुर उर्वरक संयंत्र से आपूर्ति मिल जाएगी। जनपद में धान बीज उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कृषि फॉर्म की भूमि की उत्पादकता बढ़ाने व अधिक उपज व माँग वाली बीजों के उत्पादन का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने किसानों के के.वाई.सी. करवाने का निर्देश भी दिया, ताकि उनको डीबीटी के माध्यम से योजनाओं का लाभ मिलता रहे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ यदि किसी भी कारण से पात्र लोगों को नहीं मिलता है तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।उपनिदेशक कृषि ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार सभी बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी और यदि इसमें किसी कर्मचारी के स्तर से लापरवाही की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। बैठक में उपनिदेशक कृषि रामशिष्ट, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी समेत सभी एसडीओ उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …