Breaking News

लखीमपुर खीरी – नेपाल सीमा पर लाखों के माल सहित तस्कर गिरफ्तार

Ibn24x7news रिपोर्ट संवाददाता मोहम्मद असलम

*लखीमपुर खीरी* तृतीय वाहिनी सशस्त्र सीमा बल समवाय मुख्यालय खकरोला व चंदनचौकी के जवानों ने तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा प्रतिबंधित सामान पकड़ कर दो को दबोचा लिया।
सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी समवाय मुख्यालय खकरोला सीम चौकी के जवानों ने बाइक से तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाई जा रही लाखों की प्रतिबंधित एलईडी टीवी के साथ एक तस्कर को भी दबोच लिया । वही सीमा चौकी चंदन चौकी के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ कपड़े तथा खाद बरामद कर एक तस्कर को दबोचा लिया।
सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी समवाय मुख्यालय खकरोला के निरीक्षक उत्तम कौशिक ने बताया कि चौकी के जवान गस्त पर थे पिलर संख्या 105 से एक व्यक्ति बाइक से भारत से नेपाल की ओर जाते दिखाई पड़ा जवानों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह बाइक तेज कर भागने लगा । जवानों ने उसे घेर कर पकड़ लिया तथा तलाशी ली जिसमें उसके पास सात एलईडी टीवी बरामद हुई बरामद सामान की कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शेर सिंह गांव इंदर नगर जिला लखीमपुर खीरी का निवासी बताया।पकड़े गए व्यक्ति तथा सामान को कस्टम ऑफिस तिकुनिया के सुपुर्द कर दिया गया है।
वही चंदन चौकी के जवानों ने बंधु राम पुत्र भारत चौधरी गांव मोहन पुरवा पोस्ट हंसुलीया जिला कैलाली नेपाल को प्रतिबंधित सामान कपड़े खाद व इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ पिलर संख्या 151 के पास से पकड़ा ।
सशस्त्र सीमा बल तृतीय वाहिनी लखीमपुर खीरी के उप कमांडेंट आशीष कुमार पांडे ने बताया कि यह व्यक्ति भारत से सामान तस्करी कर के नेपाल ले जा रहा था पकड़े गए व्यक्ति व जप्त किए गए सामान कस्टम ऑफिस(पलिया) लखीमपुर खीरी के हवाले कर दिया गया,उन्हों ने इस सामान की क़ीमत लगभग 2 लाख रूपये वताई है !
इस मौके पर एस एस बी टीम में निरीक्षक पलास चौघरी,साहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह तथा जवान मनोज कुमार, अटल,चन्द्रबीर,रामरतन, बीरेंद्र कुमार सहित कई जवान शामिल थे !

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …