Breaking News

स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर का हुआ आयोजन

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

बरेली -राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में कम्युनिटी हेल्थ सेंटर मीरगंज के स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा किशोरों की स्वास्थ्य संबंधी काउंसलिंग की गई इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी चेकअप भी विद्यार्थियों के किए गए। स्वास्थ्य विभाग से आए काउंसलर विवेकानंद के द्वारा विद्यार्थियों को यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई बाल विकास विभाग से बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी गुप्ता भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं।

उन्होंने पोषण संबंधी जानकारियां किशोरों को दी एवं अपने संबोधन में बताया कि उचित पोषण हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को संतुलित आहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सीएचसी मीरगंज एमओआईसी डॉ अमित कुमार ने विद्यार्थियों को विभिन्न रोगों के विषय में जानकारी दी एवं आयरन फोलिक एसिड हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है यह समझाया तथा स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। उन्होंने बच्चों से प्रश्न भी पूछे जिनका उत्तर विद्यार्थियों के द्वारा दिया गया इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर शानदार रंगोली बनाई,पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा क्विज कंपटीशन में भी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डॉ फैजुल रहमान, पुनीत सक्सेना अनुज नदीम,परवेज आलम,रश्मि गंगवार,सुनैना,निशा,रेनू पाठक,प्रिया,स्नेह कुशवाहा, अरविन्द उपाध्याय, हेमंत सिंह,श्रीकृष्ण यादव,रामऔतार आदि ने भी कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया विद्यालय के उपप्रधानाचार्य विनोद कुमार ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …