Breaking News

सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास कार का शीशा तोड़कर उड़ाए दो लाख रूपए

 

 

रिपोर्ट-अशोक सागर

गोंडा। शहर में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास एक शिक्षक की कार का शीशा तोड़कर उचक्कों ने कार में रखा बैग पार कर दिया। शिक्षक के बैग में दो लाख रुपये व जरूरी कागजात रखे थे। शिक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने कोतवाली नगर में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तहसील सदर को जाने वाले मार्ग पर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के पीछे गेट पर शिक्षक वेद प्रकाश शुक्ल ने अपनी कार खड़ी कर दी थी। वह कलेक्ट्रेट के अंदर गए और आधे घंटे के भीतर ही बाहर आ गए। उन्होंने देखा कि उनके कार के बायीं सीट का शीशा टूटा है और सीट पर रखा बैग गायब है। उन्होने तत्काल सिविल लाइन चौकी को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामदेव ने जांच शुरू किया।आसपास के दुकानदारों से पूछताछ किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। काफी मशक्कत के बाद आंबेडकर चौराहे के आगे एक स्थान पर कुछ सामान मिला। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि उचक्कों का कोई गिरोह है जो गाड़ियों का शीशा तोड़कर सामान चुरा ले रहा है। कुछ दिन पहले एलबीएस के पास भी पथवलिया के एक व्यक्ति के गाड़ी से सामान चोरी हो गया था। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि उन्हें जानकारी नहीं मिली है। न ही कोई तहरीर दी गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …