Breaking News

पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ राकेश सिंह ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 

रिपोर्ट-अशोक सागर

गोण्डा – पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज डॉ राकेश सिंह ने पुलिस लाइन गोंडा का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस महानिरीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण की तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के दौरान क्रमशः उप निरीक्षक एवं आरक्षियों/महिला आरक्षियों की टोलीवार ड्रिल भी कराई। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर क्राइम प्रोटेक्शन किट, मेडिकल किट, दंगा निरोधक उपकरण एवं हूटर/फ्लैशर लाइट को चेक किया।

अग्निशमन दल के वाहनों को चेक किया। पुलिस महानिरीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया। कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रवालियों के सही रखरखाव व अद्यतन करने का निर्देश दिया। स्टोर में निरीक्षण के दौरान सामान का ठीक से रखरखाव करने व बी0पी0 जैकेट को थाने पर वितरित करने का निर्देश दिया। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया तथा पुलिस लाइन तथा थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने का निर्देश दिया। आरटीसी कार्यालय का निरीक्षण कर रिक्रूटों से संबंधित प्रपत्रों का ठीक से रखरखाव करने व शेड्यूल के मुताबिक ट्रेनिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस लाइन में बेहतर साफ सफाई रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन मुन्ना उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय शिवबरन यादव, मुख्य अग्निशमन अधिकारी आर0 एस0 त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साई धाम में 526 कन्याओं को सर्विकल कैंसर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सर्विकल कैंसर महिलाओं की एक घातक बीमारी है, जिससे …