Breaking News

वीर बहादुर सिंह यादव उर्फ गोपाल बनाये गये विधान सभा सहजनवां अध्यक्ष

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर/सहजनवां। पाली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहरी निवासी बीर बहादुर सिंह यादव उर्फ़ गोपाल यादव को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने तथा उनके द्वारा पार्टी को दी गई तेज गति को देखते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के निर्देश पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीश राजा के अनुमति से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड समाजवादी पार्टी के सहजनवां विधानसभा अध्यक्ष पद को कार्यालय पर मनोनीत किया गया। वहीं बीर बहादुर सिंह यादव ने विधान सभा अध्यक्ष पदभार को ग्रहण कर कहा कि मैं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव को सहृदय से आभार व्यक्त करता हूं और संकल्प के साथ कहता हूं कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सहजनवां विधान सभा के साथ साथ पूरे उत्तर प्रदेश में पार्टी का परचम लहरा कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश सिंह यादव को उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाने में संकल्पित हूं। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज यादव, सुनील सिंह, राजेश यादव, सत्येंद्र यादव,भूलन यादव, रामनाथ यादव,विश्वदेव यादव, अंशुमान चौबे, अनिल शर्मा,बबलू कुमार, अरविन्द कुमार, धर्मेन्द्र यादव, विकास यादव, अमित यादव, राजन कुमार, ऋषिकेश सिंह, उपेन्द्र यादव,अजय यादव सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने बीर बहादुर सिंह यादव उर्फ गोपाल यादव को फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दिया।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …