Breaking News

गाजीपुर: डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शुरू हुआ वृक्षारोपण अभियान पखवारा

 

ब्यूरो रिपोर्ट राकेश पाण्डेय IBN NEWS गाजीपुर

गाजीपुर जनपद के सैदपुर पूर्वी मंडल के राज मॉडल जूनियर हाई स्कूल गोरखा तेलियानी एवं शेखपुर गांव में और सादात दक्षिणी मंडल के नगवां में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र राय के द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से प्रारंभ होकर 6 जुलाई उनके जन्म जयंती तक चलने वाला वृक्षारोपण अभियान पखवारा का प्रारंभ वृक्ष लगा करके किया गया.

बृजेन्द्र राय ने बताया कि डॉक्टर मुखर्जी जी के बलिदान और देश के लिए उनके योगदान को बताया इसके साथ ही प्रकृति की सुंदरता एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि पर्यावरण के द्वारा ही हमें जिंदगी मिलती है हम सबको मिलकर के पर्यावरण को बचाने में भरपूर सहयोग करना चाहिए ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए इसलिए वृक्षों को हरा भरा रखना चाहिए जिससे कि हमारे जीवन से खतरा टल जाए .

इस कार्यक्रम में अश्वनी पांडे मंडल अध्यक्ष मार्कंडेय चौहान मंडल अध्यक्ष , फैयाज अहमद, प्रिंस कुशवाहा ,अजय यादव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह ,दीपक सिंह ,संजीव मौर्य, अभय सिंह ,रामजतन राजभर के साथ संकल्पित होकर वृक्षारोपण किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी:नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने काल भैरव से ली अनुमति फिर भरा पर्चा भगवा रंग मे सराबोर हुई काशी

आईबीएन न्यूज : गंगा सप्तमी पर पीएम ने किया गंगा पूजन, गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ समेत …