Breaking News

मंडलायुक्त रवि एन जी ने बाढ़ से बचाव व तटबंधों के कटान को रोकने के लिए दिए निर्देश।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर 25 जून मण्डलायुक्त रवि कुमार एन.जी. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि बाढ़ बचाव संबंधी सम्पूर्ण कार्यवाही/तैयारियां पूर्ण कर ली जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होनी चाहिए और सभी तटबंधों पर निरन्तर निगरानी रखते हुए बाढ़ चैकियां, कन्ट्रोलरूम आदि निरन्तर क्रियाशील रहे तथा साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, बाढ़ चैकियों पर लगे डाक्टरों/कर्मियों की सूची उपलब्ध करा दी जाये।

उक्त निर्देश मण्डलायुक्त ने आयुक्त सभागार में आयोजित संभावित बाढ़ की समुचित तैयारी की मण्डलीय समीक्षा बैठक करते हुए दिये। इस अवसर पर उन्होंने जनपदवार तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी गण निरन्तर बंधों का निरीक्षण करते रहे और संवेदनशील/अति संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए उसपर निरन्तर निगरानी रखी जाये और जिलाधिकारी गण द्वारा जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके बाढ़ बचाव संबंधी लांग ट्रम प्लानिंग कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित की जाये यदि किसी जनपद का कोई प्रोजेक्ट शासन स्तर पर लंबित हो तो उस संबंध में पत्राचार किया जाये। राशन के पैकेट के साथ ही सभी आवश्यक कार्यों हेतु अतिशीघ्र टेण्डर कराते हुए सामग्री की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये।

मण्डलायुक्त ने कहा कि बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को विस्थापित करने हेतु स्थल का चिन्हांकन तथा अस्थायी शेल्टर सहित समुचित व्यवस्थाओं जैसे शौचालय, पानी, लाइट, भोजन आदि सहित सुनिश्चित करा लिया जाये। सभी उप जिलाधिकारी मौके पर भ्रमण कर स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए उनके ठहरने आदि की व्यवस्था अभी से सुनिश्चित करा लें। उन्होंने ए.डी. हेल्थ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी/पीएचसी पर सांप काटने की दवा सहित अन्य सभी आवश्यक दवाइयांे की उपलब्धता बनाये रखें तथा चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी निरन्तर उपलब्ध रहे।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …