Breaking News

पैडलेगंज चौकी इंचार्ज कमलेश यादव ने लॉक डाउन में फालतू घूमने वालो व बिना मास्क वालो का काटा चालान।

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। आज के समय में कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस परिस्थिति में भी लोग लापरवाह घूम कर लॉक डाउन का उलघन कर रहे हैं इसी को देखते हुये थाना कैंट के पैडलेगंज पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज कमलेश यादव प्रति दिन अपनी टीम के साथ कोविड19 प्रोटोकॉल का उलंघन करने वालो पर कार्यवाही कर रहे हैं आज इसी क्रम में आज बिना काम के फालतू घूमने वालों पर कार्रवाई किया गाड़ियों की चेकिंग किया और जो बिना काम के घूम रहे थे उनका चालान काटा बिना कागज की गाड़ी चलाने वालों की गाड़ियों को सीज किया और लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया कोविड 19 से बचने के लिये लोगो से अपील किया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें बिना मास्क के घर से न निकले और हाथ को हमेसा सेनेटाइज करते रहे और जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकले भीड़ में जाने से बचे तभी आप सुरक्षित रहेंगे।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …