Breaking News

शिबू भैया बने प्रधान गांव की जनता ने कहा जय हो

( बलिया ) कोरोना महामारी के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बजा जिले के हनुमानगंज ब्लाक अंतर्गत आने वाले गोठहुली,ईश्वरपुरा  गांव में इस बार प्रधान बनने को लेकर जबरदस्त टक्कर देखी गई जी हां यह वही गोठहुली गांव है जिसका नाम ब्लॉक से लेकर जिला मुख्यालय तक वीडियो से लेकर सीडीओ तक सबको पता है आपको बता दें कि ईस गांव में पिछले प्रधानी कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार कि शिकायतों को लेकर विडीयो से लेकर सीडीओ तक का दौरा हो चुका है बहरहाल इस बार के चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी निवर्तमान प्रधान सदरे आलम मंटू को अंजनी चौबे उर्फ शिबू भैया ने 310 मतों से पराजित कर गांव की जनता के विश्वास के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है

मीडिया से मुखातिब होते हुए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने अपनी जीत को आम जनमानस की जीत बताते हुए समस्त ग्राम वासियों का दिल से आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।

रिपोर्ट वरुण चौबे IBN News ब्यूरो बलिया

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …