Breaking News

मड़िहान मिर्जापुर – हरितालिका तीज पर पौध रोपण


* -12 सितम्बर 2018 को 1172 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति अभियान/पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक / सचिव-अनिल कुमार सिंह, ग्रीन गुरु जी द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किए जा रहे पौध रोपण के 1172 वें दिन के क्रम में हरितालिका तीज के अवसर पर खेल क्रान्ति अभियान द्वारा विकसित किये जा रहे ,लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ,स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा ,मिर्ज़ापुर के किनारे महोगनी के पौध का रोपण शिक्षक विशाल कुमार सिंह व छात्र खिलाड़ियो के साथ किया। हरितालिका तीज पर जहाँ सुहागिनें ब्रत रह कर पति के लम्बी उम्र की कामना करती है, वही पौध लगा कर लोगो के लम्बी उम्र की कामना का संदेश दिया गया। आज के दिन मेंहदी रचाने का विशेष महत्व है ,यह मेहदी, मेहदी नामक पौधे की पत्तियों से तैयार की जाती है।
रिपोर्टर शरद मिश्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …