Breaking News

विन्ध्याचल/मिर्जापुर = विन्ध्याचल की बच्ची एक मात्र ऐतहासिक कुश्ती का आयोजन


रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मिर्जापुर l
बंधवा महावीर मंदिर के पास विन्ध्याचल के बची एक मात्र ऐतहासिक कुश्ती व ग्रामीण खेलों के बढ़ावा देने और युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करने के लिए विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी हनुमान सेना.द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्ष घनश्याम तिवारी. मंत्री मलोरिक यादव ने किया। उन्होंने कहा कि दंगल मिर्जापुर के पहलवानों का गौरव होते हैं। इसमें कुश्ती व दंगल खेलने वाले युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने का मुख्य कारण युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है। करीब पांच घंटे तक पहलवानों के करतब देखकर जमकर लुफ्त उठाया। दंगल की प्रथम कुश्ती .बनवारी वाराणसी पहलवान इनाम 11000 हजार . छ़ोटे पहलवान घोड़े शहीद के बीच इनाम जिसमे छोटे विजयी रहे मिर्जापुर भवानिपुर के अली . व धमेंद्र अकोढ़ी इनाम 5000हजार जिसमे अली पहलवान जिते व उसके बाद नागेंद्र यादव अरगजा पाण्डेय पुर अवधेश भवानीपुर जिसमे अवधेश विजेता रहे व उसके बाद करिब दो दर्जन कुश्ती हुई । व विजेता पहलवानों को हनुमान सेना की ओर से घोषित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर व्यवस्थापक आनन्द तिवारी.कोषाध्यक्ष रमेश यादव .अमरेश उपाध्याय .हरिदत तिवारी. बच्चा मिश्रा. लवकुश पहलवान .बिन्दु नेता सोमेश्वर त्रिपाठी. मुन्ना शर्मा व जिसमे पहलवानो मे किशन .बबुआ. सुरेश .राकेश पाण्डेय सैकड़ो के संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे*

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …