Breaking News

सेंट जोसेफ, आर०पी०आई व बी०एस०एस० सहित तमाम विद्यालयों में ध्वजारोहण कर मनायी गई स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्ष गांठ

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र
सिसवा बाजार महाराजगंज
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा बाजार, आरपीआई स्कूल ,बी०एस०एस०, चोखराज, एमजीआई ,स्टर्लिंग पब्लिक स्कूल ,एसकेएसडी स्कूल व आदर्श शंकर शिशु विद्यालय सहित तमाम विद्यालयों में आज ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की 75 वी वर्षगांठ मनाई गई।

 

सेंट जोसेफ स्कूल के शिक्षा जगत के गुरु कहे जाने वाले ओए जोसेफ ने विद्यालय प्रबंधक विंसी जोसेफ, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज र्प्रेम सागर चौबे ,टीचर सेक्रेटरी धनंजय मिश्र, मीडील फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे ,अंग्रेजी प्रवक्ता फणीन्द्र कुमार मिश्र सहित तमाम अधयापक गणो की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया तदोपरांत राधा वर्मा के साथ सभी ने जन गण मन का सस्वर पाठ किया। ध्वजारोहण की इसी क्रम में बी० एस ०एस ०डायरेक्टर डॉ पंकज त्रिपाठी ने बी०एस० एस० तथा आरपीआई में अपने भाई नीरज तिवारी व धीरज तिवारी के साथ सभी अध्यापक गणों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इस दौरान अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्र, देवेंद्र शुक्ला ,अपराजिता ,सुनील पांडे, ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अजय वर्मा, पुंडरीक गुप्ता, सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे, उपेंद्र पांडे, मनीष श्रीवास्तव, राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, अनूप रौनियार ,ओम प्रकाश वर्मा वीरेंद्र त्रिपाठी ,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे ,अशोक प्रजापति, नीरज मद्धेशिया सिनसी पीटर,ABY Sir, बेचई प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य गण मान्य लोग भी मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …