फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच,सेक्टर -30 ने एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं जो पहले तो एक पत्रकार का मोबाइल फोन चोरी कर लिया, फिर उसने लौटने के एवज में 4000 रूपए की रंगदारी की मांग की, न देने पर फोन को तोड़ने की धमकी दे रहा था। पुलिस की माने तो आरोपी दीपक ने पत्रकार से 4000 रूपए लेकर मोबाइल फोन लौटाया था
प्रभारी संदीप मोर का कहना हैं कि करीब दो हफ्ते पहले एक पत्रकार का मोबाइल फोन चोरी हो गया था जब उन्होनें अपने नंबर -पर फोन किया तो उस शख्स ने उनसे मोबाइल फोन लौटाने के एवज में 4000 रूपए की रंगदारी मांगी थी, न देने पर मोबाइल फोन को तोड़ने की धमकी दे रहा था पर काफी महंगा मोबाइल फोन था और उसमें डाटा भी बहुत ज्यादा था। इस कारण से उसे 4000 रूपए नगद पत्रकार ने देकर, उससे अपना मोबाइल फोन ले लिया।
उनका कहना हैं कि इसके बाद पत्रकार ने पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो को इस बारे में एक शिकायत दी थी जिस पर एनआईटी थाना में मुकदमा नंबर -367 दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 379 व 384 को दर्शाया गया था। इसके बाद इस मुकदमे की आगे की कार्रवाई की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 को सौपी गई थी। इस केस की जांच के लिए उन्होनें एक टीम गठित की और उनकी टीम ने आरोपी दीपक निवासी फ़तेहपुर चंदीला , एनआईटी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे 4000 रूपए नगद पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
Tags फरीदाबाद
Check Also
रक्तदान हमें नियमित रूप से करना चाहिए सीजीएम सुकृति गोयल
फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आरआरएस हरियाणा संपर्क प्रमुख गंगा शंकर जय सेवा फाउंडेशन एवं …