Breaking News

बिना शौचालय बनवाये खाते से निकल गये 20 लाख 4 हजार रूपये।

प्रधान व सचिव गबन मे फसे,जांच टीम ने किया कागजो मे शौचालय बनवाने की पुष्टि।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। खजनी ब्लाक के सुरैनी गांव में शौचालय निर्माण में 20 लाख 4हजार का गबन का खुलासा हुआ है,आरोप है ग्राम प्रधान ने सचिव के साथ मिलकर शौचालय निर्माण में गबन किया है, ग्रामीणों की शिकायत पर मामले को सज्ञान लेते हुए डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने 25 जून को एडीओ पंचायत परमात्मा पांडेय को तत्काल मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ बताते चलें खजनी ब्लॉक के सुरैनी ग्राम पंचायत मे ग्रामीणों ने शौचालय धांधली को लेकर ब्लॉक व जिले के अधिकारियो से शिकायत किया था,जहाँ डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने 1 जनवरी को एडीओ पंचायत परमात्मा पाण्डेय के नेतृत्व मे7 सदस्यीय टीम गठित कर शौचालय जांच करने का आदेश दिया था,जांच मे167 शौचालय बनने की पुष्टि नहीं हुई टीम ने तत्कालीन ग्राम प्रधान संतराज यादव व तत्कालीन सचिव रमेश कुमार द्वारा  कूटरचित दस्तावेज के जरिये 20 लाख 4 हजार रूपये ग्राम निधि खाते से निकालने का आरोप लगाया,उसके बाद 25 जून को डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था लेकिन एक हफ्ता बीत गये मुकदमा तो दूर मामला अभी भी ठंडे बस्ते में पड़ा है,

इस संबन्ध मे एडीओ पंचायत परमात्मा पाण्डेय ने बताया ग्राम प्रधान व सचिव से शौचालय बनवाने की बात कही गयी है दुबारा जांच मे अगर शौचालय का निर्माण की पुष्टि हो जाती है तो मुकदमा दर्ज करने की कोई जरूरत नहीं है।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …