Breaking News

यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ग्लोबल पावर क्रिकेट लीग के द्वारा एनआरआई फेस्टिवल का आयोजन किया गया

नई दिल्ली से नेहा बघेल की‌ रिपोर्ट

नई दिल्ली:ग्लोबल पावर क्रिकेट लीग की मैनेजिंग डायरेक्टर कांति सुरेश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता समारोह के अवसर पर लाल किला के प्राचीर से बोलते हुए भारतवर्ष के युवाओं को आवाहन किया था कि 2047 तक भारत को हर क्षेत्र में पूरी तरह से स्वतंत्र बनाने के लिए वे अपने जीवन के 25 वर्ष देश के लिए अर्पित कर दे। उन्होंने यह भी कहा था कि प्रवासी भारतीय जिस भी देश में रहते हैं वे उन देशों में भारत के अम्बेसडर का काम करते हैं। इसलिए हमें उन भारतीय प्रवासियों को प्रोत्साहन देना चाहिए। इस संकल्प को ध्यान में रखते हुए ओर प्रवासी युवाओं की शक्तियों को देश के निर्माण में कैसे उपयोग किया जाए इसके लिए ग्लोबल पावर क्रिकेट लीग के द्वारा एक प्रवासी उत्सव एवं खेल महोत्सव का अयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में किया जा रहा। कांति सुरेश ने बताया कि इस खेल उत्सव में ऑस्ट्रेलिया,अमेरिका,दक्षिण अफ्रीका,श्रीलंका,आयरलैंड ओर स्कॉटलैंड कि भारतीय प्रवासी और इन देशों के क्रिकेट खिलाड़ी मातृभूमि भारतवर्ष मैं खेलेंगे। खेलों का आयोजन 2 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर 2022 तक रोजाना दोपहर 2:00 से 5:00 तक और सायें 6:00 से 9:00 तक यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स नजदीक आनंद विहार अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। इन खेलों को देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है क्योंकि ये खेल आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के हो रहे हैं। इस खेल उत्सव के पांचवे दिन गुरुवार को खिलाड़ियों और आयोजकों का हौसला बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की केंद्रीय टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं ऑल इंडिया मुस्लिम संघ के चेयरमैन इंद्रेश कुमार विशेष रूप से पधारे।उन्होंने ग्लोबल पावर क्रिकेट लीग की मैनेजिंग डायरेक्टर कांति सुरेश और डॉ.डी सुरेश जो एक आईएस अधिकारी हैं तथा कार्तिक सुरेश को बधाई देते हुए इन खेलों के सफलता की सुभकामनाये दी। इन्द्रेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि खिलाडियों को खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए।उन्होंने कहा कि इस समय देश और विदेश के पुरष खिलाड़ी खेल रहे हैं। आगे महिलाओं ओर बेटियो को प्रोत्साहन देने के लिए महिला क्रिकेट खेलों का भी आयोजन किया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इस अवसर पर सोशल आरटीआई एक्टिविस्ट एंव डॉ.भीमराव आंबेडकर एजुकेशन सोसाइटी फरीदाबाद के चेयरमैन ओपी धामा,सामाजिक कार्यकर्ता बिजेन्दर कबीरा,अशोक नरवाल,रूबी प्रकाश,सुप्रीम कोर्ट के वकील कृष सरोहा,के लेलिन,दिल्ली पुलिस के सेवानीवर्त एसीपी रमेश यादव, सेवानीवर्त अतिरिक्त जिला सेशन जज एमसी मेहरा,उद्योगपति लेखराज तंवर इत्यादि विशेष रूप से उपस्थित थे।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …