Breaking News

फरीदाबाद – भारत-चीन युद्ध पर आधारित नाटक का हुआ मंचन

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फरीदाबाद में आयोजित किए जा रहे 75 दिवसीय मेगा इवेंट में सोमवार नाटक ‘रोजांगला’का मंचन किया गया। भारत-चीन युद्ध पर आधारित इस नाटक में अहीरवाल क्षेत्र के जवानों की टुकड़ी की कहानी को दिखाया गया,जिन्होंने देश के लिए जान कुर्बान की। कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल के सभागार में किया गया। रवि मोहन के निर्देशन में मंचित किए गए नाटक ‘रोजांगला’ में 1962 में चीन की लड़ाई को दिखाया गया। रोजांगला हिमालय में स्थित एक भारतीय सैनिक चौकी है,जहां का तापमान माइनस से भी काफी नीचे रहता है। वहां पर भारतीय सैनिकों ने किस बहादुरी से लड़ाई लड़ी और परिवार की चिंता किए बिना किस तरह हंसते-हंसते देश के लिए जान कुर्बान कर दी, नाटक में इसे बड़े मार्मिक ढंग से दिखाया गया। मंचन पर बर्फिली पहाड़ियां दिखाता हुआ सेट लगाया गया था। नाटक के कुछ दृश्यों ने सभागार में मौजूद लोगों की आंखों को नम कर दिया। संभार्य फाउंडेशन के डायरेक्टर अभिषेक देशवाल ने बताया कि संभार्य फाउंडेशन,सर्वोदय फाउंडेशन,फरीदाबाद इंडस्ट्री असोसिएशन,जुनेजा फाउंडेशन मिलकर नगर निगम के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 दिवसीय मेगा इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। 2 जून से शुरू हुआ यह इवेंट 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत हम हर वीऐंड पर इस तरह के नाटक व देश भक्ति पर आधारित म्यूजिक नाइट का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में कई बड़े बॉलीबुड कलाकारों के नाटक इस इवेंट में देखने को मिलेंगे। मौके पर सर्वोदय फाउंडेशन की अध्यक्ष अंशु गुप्ता, अजय यादव,कुलदीप सिंह, राजकुमार सैनी गोगा,सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …