Breaking News

फरीदाबाद – पलवल में विरोध प्रदर्शन में आगजनी के बाद जिले में धारा 144 लागू

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को पलवल में आगजनी में भारी विरोध को देखते हुए जिलाधीश ने जिले में धारा 144 लागू करती है। जिलाधीश के अनुसार इसके तहत 5 या इससे अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा डीएसपी ऐसी पीवे थाना प्रभारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा है पुलिस गुप्तचर विभाग को सक्रिय किया है गांव पर विशेष निगरानी रखी जा रही है पुलिस आयुक्त ने कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचेगा तो सीसीटीवी फुटेज तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से शामिल लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में राष्ट्रीय राजमार्ग जाम ना होने दें अगर कोई राष्ट्रीय राजमार्ग जाम लगाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ नेशनल हाईवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इसमें 5 साल तक की सजा का प्रावधान है पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को रिजर्व पुलिस फोर्स को फील्ड में रखने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ ना करे। थाना व चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करने को कहा गया है उन्होंने कहा कि अपने फायदे के लिए कुछ उपद्रवी लोग दूसरे नागरिकों को भड़काने के लिए बयान बाजी करते हैं इस कारण एक आम आदमी भी उनके प्रभाव पर आकर हुडदंग बाजी करने पर उतारू हो जाता है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे फरीदाबाद पुलिस की आंख और कान हैं। उनसे पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही है। पुलिस आयुक्त ने नागरिकों नागरिकों से भी अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी प्रकार के भड़काऊ भाषण या बयान बाजी में ना आए कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था में बाधा डाले या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उसे बख्सा नहीं जाएगा।
जिलाधीश ने नियुक्त किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट धारा 144 लागू करने के साथ ही आना आंदोलनरत युवा संगठनों पर नजर रखने के लिए जिलाधीश जितेंद्र यादव ने छह ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। तहसीलदार नेहा सहारन को डीएलसीपी सेंटर तहसीलदार भूमिका लांबा को डीएसपी बल्लभगढ़ और नायब तहसीलदार सुरेश कुमार को डीसीपी एनआईटी क्षेत्र नायब तहसीलदार जयप्रकाश को ऑल रेलवे स्टेशन नायब तहसीलदार करण कुमार को न्यू टाउन रेलवे स्टेशन को नया तहसीलदार उमेश कुमार को बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …