Breaking News

अवैध लिंग जांच करने वालों के खिलाफ जिला में हो सख्त कानूनी कार्रवाई:डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:उपायुक्त विक्रम सिंह की अध्यक्षता में पीएनडीटी एक्ट के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि अवैध लिंग जांच व पीएनडीटी नियमों की उलंधना करने वालें सैन्टरों के खिलाफ जिला में सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। डीसी सभी सैन्टरों को पीएनडीटी एक्ट के अनुसार सारी हिदायतें पूरी करनी होंगी। उन्होंने कहा कि पीएनडीटी एक्ट के अनुसार नए अल्ट्रासाउंड खोले जा सकते हैं और पुराने अल्ट्रासाउंड का नवीनीकरण किया जा सकता है। सीएमओ डाक्टर विनय गुप्ता ने बैठक में पीएनडीटी एक्ट के हिदायतों के अनुसार जिला में अल्ट्रासाउंड सैन्टरों के नवीनीकरण,डायग्नोस्टिक सेंटर के रजिस्ट्रेशन करने के अलावा पुराने रिकॉर्ड के रखरखाव और उनकी समीक्षा बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जो डायग्नोस्टिक मासिक रिपोर्ट नहीं भेजते हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही बारे भी चर्चा की गई। बैठक में डॉक्टर मान सिंह सहित कई पीएनडीटी अधिकारी मौजूद थे।

About IBN NEWS

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …