Breaking News

पंजाब नेशनल बैंक के 128 वें स्थापना दिवस के अवसर पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: नीलम बाटा रोड स्थित डिलाइट होटल में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 128 वहां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार गोयल,कार्यकारी निदेशक, एनएचपीसी एवं प्रशांत अटकान, संयुक्त आयुक्त,नगर निगम फरीदाबाद की उपस्थिति में ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। संदीप कुमार मंगल, महाप्रबंधक एवं वन्दना पाण्डेय,मंडल प्रमुख द्वारा दोनों मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस दौरान मंडल प्रमुख वन्दना पांडेय द्वारा बताया गया कि यह देश का पहला स्वदेशी बैंक हैं जिसकी स्थापना पंजाब केसरी लाला लाजपत राय के द्वारा 1894 में की गई थी। जिसका परिचालन 12 अप्रैल 1895 में शुरू हुआ था। इस कार्यक्रम के दौरान पिछले वित्तीय वर्ष में उत्तम कार्य करने वाले शाखा प्रबंधको का भी सम्मान किया गया। इसके बाद स्टाफ सदस्यों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।

इसके अलावा संदीप कुमार मंगल,महाप्रबंधक की अध्यक्षता में वन्दना पाण्डेय द्वारा,नियुक्त किये गये एमए/एमसी/आरएलसी और बीसीएस,की मीटिंग ली गई जिसमें उन्हें बैंक के लिए नए ऋण प्रस्ताव generate करने के लिए प्रेरित किया गया तथा पिछले वित्तीय वर्ष में उत्तम कार्य करने वाले को सम्मानित किया गया।संदीप मंगल,महाप्रबंधक एवं वन्दना पाण्डेय,मंडल प्रमुख द्वारा शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक का आयोजन भी किया गया जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष में उत्तम कार्य करने वाले प्रबंधको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथियों द्वारा बैंक के बारे मे बताया तथा मंडल प्रमुख वन्दना पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों एवं ग्राहकों का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मोदी सरकार ने हर वर्ग के उत्थान के लिए किया काम:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस …