Breaking News

बाल्मीकिनगर बगहा प,च, : भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित प्रकृति की गोद में बसे वाल्मीकि नगर की सुंदर वादियों में शिक्षाप्रद हिंदी लघु फिल्मों की पांच दिवसीय शूटिंग संपन्न

भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित प्रकृति की गोद में बसे वाल्मीकि नगर की सुंदर वादियों में शिक्षाप्रद हिंदी लघु फिल्मों की पांच दिवसीय शूटिंग संपन्न 
श्री गणेशा मोशन पिक्चर्स के निर्माता रंजन सिन्हा के बैनर तले बन रही इन लघु फिल्मों में बिहार , उत्तर प्रदेश, एवं नेपाल के कई कलाकार अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते मिलेंगे । मधनिषेध, दहेज प्रथा ,किन्नर का दर्द ,भ्रूण हत्या , दान पेटी , ट्रायंगल लव आदि कहानियों के माध्यम से आम दर्शकों को सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की गई है । नई दिल्ली के निर्माता रंजन सिंहा एवं युवा निर्देशक राहुल के श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा कि नए साल में वाल्मीकि नगर की सुंदर वादियों में हमारे फिल्म प्रोडक्शन द्वारा हिंदी फिल्म की शूटिंग की जाएगी । जिसकी कथा पटकथा तैयार है , जिसमें बिहार यूपी एवं नेपाल के प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाएगा |
इन दिनों अश्लीलता और फूहड़ता बड़े पैमाने पर दर्शकों को परोसा जा रहा है l ऐसी परिस्थिति में समाज को सरलता सहजता और मनोरंजन के साथ नया संदेश देना हमारी पहली कोशिश है l वाल्मीकि नगर के चर्चित फिल्म कलाकार डी.आनंद कॉमेडी के साथ साथ विभिन्न किरदारों को जीवंत करते दिखेंगे । जहां दिल्ली की कोमल मिश्रा मुख्य नायिका के रूप में सराहनीय काम की है वहीं कुशीनगर उत्तर प्रदेश पडरौना के कलाकार नीरज रौनियार खलनायक की भूमिका निभाने में सफल रहे हैं l देवरिया की नायिका रिया राठौर एवं गोपालगंज बिहार की नायिका प्रीति तिवारी अपने किरदार को जीवंतता प्रदान की है । छायाकार -अशोक माही, मुख्य छायांकन सहायक- चंदन झा एवं संगीत आनंद,रूप सज्जा कार- रमेंद्र कुमार, प्रोडक्शन कंट्रोलर – राजेंद्र सोनी, राजेश पंडित, राजू पटेल |
मुख्य कलाकारों में -चर्चित हास्य कलाकार डी आनंद, अनीता मिश्रा, पार्श्व गायक एवं नायक शेखर श्रीवास्तव, , मनोज कुशवाहा ,प्रशांत मिश्रा, गुड्डू कुमार ,रूद्र तिवारी, एसोसिएट डायरेक्टर पियूष मिश्रा के नाम उल्लेखनीय है lइन लघु फिल्मों में ट्रायंगल लव, हॉस्टल 3 , और किन्नर का दर्द दर्शकों को ज्यादा पसंद आएगी शूटिंग संपन्न होने के बाद दिल्ली वापस लौटने के क्रम में कलाकारों ने वाल्मिकी नगर की पुण्य भूमि की सराहना करते नहीं थके । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को बाल्मीकि नगर में फिल्म स्टूडियो का निर्माण करना चाहिए । यहां की प्राकृतिक छटा अद्भुत एवं अलौकिक है । फ़िल्म स्टूडियो के निर्माण होने से भारत एवं नेपाल के निर्माता निर्देशक शूटिंग करने वाल्मीकि नगर बड़ी संख्या में आ सकेंगे ।
जिससे बाल्मीकि नगर का सर्वांगीण विकास तो होगा ही साथ साथ सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी । स्वरांजलि सेवा संस्थान के निदेशक डी. आनंद ने आगत अतिथि कलाकारों को उपहार स्वरूप शालिग्राम भेंट किया ।

रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …