Breaking News

बिना परमिट कट स्टोन बेचने पर यूनियन करेगा विरोध

 

पाषाण व्यवसाई संघ की बैठक में कट स्टोन का किया गया रेट तय

मीरजापुर।
पाषाण व्यवसाई संघ की बैठक रविवार को दोपहर में क्षेत्र सोनपुर गांव स्थित हनुमान जी मंदिर पर हुई बैठक में बिना परमिट कट स्टोन नही बेचने का निर्णय लिया गया और यह भी निर्णय हुआ की अगर कोई बिना परमिट पत्थर बेचेगा तो पकड़े जाने पर यूनियन खुद करवाई करवायेगा।

पाषाण व्यवसाई संघ की बैठक में सभी कटर प्लान्ट संचालकों ने एक रेट पर कट स्टोन बेचने का निर्णय लेते हुए रेट तय किया जिसके तहत 35 से 40 एम एम का गुलाबी पटिया 25 रूपये स्क्वायर फीट एव हरा पटिया 27 रूपए स्क्वायर फीट बेचने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही बिना परमिट पत्थर बेचने पर यूनियन द्वारा कार्यवाई करवाने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में यूनियन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह महादेव, प्रमोद सिंह, सिद्धार्थ, शमशेर सिंह, पीयूष श्रीवास्तव, रामविलास, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बलिया, दबंगों ने चाकू मारकर किया 22 वर्षीय युवक की हुई हत्या,पुलिस ने नामजद सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

    बलिया जनपद के थाना दुबहर क्षेत्र के ओझवलिया गांव निवासी मृत्युंजय तिवारी (22) …