मिथिलेंद्र शर्मा
महराजगंज
जनपद के बलिया नाला स्थित छठ घाट पर मा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने दीपोत्सव का शुभारंभ दीप जलाकर किया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने मा. विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ पुष्पलता मंगल के साथ दीप जलाकर दीपोत्सव में प्रतिभाग किया।
मा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने सभी लोगों को अयोध्याधाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी और कहा की बड़े सौभाग्य से हमे यह दिन देखने को मिला है और यह 500 वर्षों की तपस्या का परिणाम है। सभी जनपदवासियों सहित पूरे देश में अपार हर्ष का वातावरण है। प्रभु श्रीराम सबका कल्याण करें, ऐसी कामना करता हूं।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।