मिथिलेंद्र शर्मा
महराजगंज
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया।
दीपोत्सव में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा और एसडीएम सदर दिनेश कुमार मिश्रा सहित सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
दीपोत्सव का आरंभ जिलाधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा श्रीराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पूजन–अर्चन के साथ हुआ।
इसके उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी के साथ सभी अधिकारियों ने पूरे पार्क में दीपक जलाए। पार्क में कुल 6000 दीप जलाए गए, जिनसे पूरा पार्क जगमगा उठा। इसके बाद सभी अधिकारियों ने कंदील उड़ाकर अपनी श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी व्यक्त।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब शपथ लें कि देश में रामराज्य के आदर्शों के अनुरूप वातावरण तैयार करने हेतु पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे।
पार्क में दीपोत्सव में आमलोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी भी की। राम मनोहर लोहिया पार्क के अलावा जनपद के फरेंदा सहित विभिन्न मार्गों पर 11000 दीप, बलिया नाला छठ घाट पर और उद्योग चौराहा स्थित पोखरे पर 2100–2100 दीप प्रज्वलित किए गए।।
दीपोत्सव में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर कोपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।