Breaking News

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट का हुआ प्रशिक्षण

 

देवरिया(सू0वि0) 10 अप्रैल।  लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्पादन के क्रम में आज विकास भवन के गांधी सभागार में समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में दो पालियों में पूर्वाह्न 10:30 बजे से 12:30 बजे तक विधान सभा-रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना व द्वितीय पाली अपराह्न 01:00 बजे से 03:00 बजे तक विधान सभा-भाटपाररानी, सलेमपुर व बरहज की आयोजित की गई।

प्रशिक्षण के प्रारम्भ में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समस्त जोनल मजिस्ट्रेट / सेक्टर मजिस्ट्रेट को सम्बोधित किया गया और कहा गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सभी अधिकारी प्रशिक्षण को बहुत ही गम्भीरता से लें व पोलिंग पार्टी रवानगी होने के समय मतदेय स्थल पर पहुंचने के उपरान्त व मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही को भली-भांति समझ लें।

प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी, स्टेट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रवक्त्ता, रा०पा० चरियॉव बुजुर्ग, मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक उपस्थित थे। कुल 156 सेक्टर मजिस्ट्रेट के सापेक्ष 152 उपस्थित थे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 04 सेक्टर मजिस्ट्रेट डा० अरूण कुमार, चिकित्साधिकारी, कार्यालय जिला होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी, डा० पंकज शुक्ला, असिस्टेंट प्रोफेसर, दीनानाथ राजकीय महिला पी०जी० कालेज देवरिया, अमित कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत भटनी, हिमांशु प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत सलेमपुर/ तरकुलवा का मोबाइल स्वीच आफ पाया गया।

स्टेट लेबल नामित मास्टर ट्रेनर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रवक्ता, रा०पा० चरियॉव बुजुर्ग द्वारा ई०वी०एम० मशीन को जोड़ने व सील करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई, साथ ही एम०पी०एस० ऐप एवं जोनल मजिस्ट्रेट / सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी से विधिवत परिचय कराया गया। मास्टर ट्रेनर निशेष कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक जोनल मजिस्ट्रेट / सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदान के दौरान होने वाली प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर राधाकृष्ण शाही, सहायक अध्यापक द्वारा ई०वी०एम० मशीन को जोड़ने व सील करने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …