Breaking News

सीआरसी गोरखपुर में संपन्न हुआ तीन दिवसीय सी आर ई कार्यक्रम तथा आयोजित हुई वेबिनार श्रृंखला की 153वीं कड़ी।

 

रिपोर्ट यगेश श्रीवास्तव
गोरखपुर

गोरखपुर। आईसीएफ रिव्यु ऑफ एसेसमेंट टूल्स एंड अदर हेल्थ कंडीशन विषय पर सीआरसी गोरखपुर में तीन दिवसीय सी आर ई कार्यक्रम का समापन ऑनलाइन माध्यम से आज हो गया। आज के प्रमुख वक्ता सीआरसी सुंदर नगर के प्रवक्ता, प्रदीप पाहवा, सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक, राजेश कुमार, सीआरसी गोरखपुर के प्रवक्ता विजय कुमार गुप्ता तथा सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने अपने विचार व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से 100 लोगों ने प्रतिभाग किया। बता दें सी.आर.ई कार्यक्रम के माध्यम से पुनर्वास व्यवसायिक अपने प्रमाण पत्र का नवीनीकरण करवाते हैं तथा अपने ज्ञान को अपडेट भी करते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक एवं सहायक अध्यापक नीरज मधुकर ने किया। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर द्वारा ऑनलाइन माध्यम से ई-परामर्श श्रृंखला 153 का भी आयोजन किया गया। समुदाय आधारित थेराप्यूटिक प्रबंधन विषय पर आयोजित इस श्रृंखला को सीआरसी के प्रवक्ता विजय कुमार गुप्ता, सहायक प्राध्यापक रवि कुमार तथा विकासात्मक चिकित्सक, संजय प्रताप जी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने किया। कार्यक्रम में श्री नागेंद्र पांडे आदि ने अपना सहयोग दिया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …