Breaking News

आई एम ए गोरखपुर के नए सत्र 2021-22 की पहली जनरल बॉडी मीटिंग हुई सम्पन्न।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव
गोरखपुर

गोरखपुर। दिनांक 22 दिसंबर 2021 को आई एम ए गोरखपुर के नए सत्र 2021-22 की पहली जनरल बॉडी मीटिंग सागर रत्न restaurant में हुई । मीटिंग में पूर्व कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजीवा गुप्ता ने पिछले सत्र के आय व्यय की जानकारी दी। वर्तमान कोषाध्यक्ष डॉक्टर अजय शुक्ला ने नए सत्र का बजट पेश किया। बिल्डिंग कमेटी के बी बी गुप्ता ने प्रस्तावित आईएमए बिल्डिंग की प्रगति के बारे में बताया। आईएमए अध्यक्ष डॉ शिव शंकर शाही ने बताया की इस सत्र में हम गरीब मरीजों के इलाज को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क ओपीडी से ले कर उनके ऑपरेशन की सुविधा देंगे। इस सत्र से एक नई कमीटी का गठन होगा जिसका नाम है आपदा प्रबंधन कमीटी। तथा हम ये प्रयास करेंगे की झोला छाप बिना डिग्री के प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टरों और बिना सीएमओ रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पतालों पी नकेल कसी जा सके ।आईएमए गोरखपुर सचिव Dr वी एन अग्रवाल ने कहा की पिछले सत्र में आईएमए गोरखपुर ने अनेक समाजिक कार्य किए , आंदोलन किए, शिक्षकों को सम्मान दिया , कोविड wave में अनेक चुनौतियों का सामना किया। कार्यक्रम के दौरान Dr डी के सिंह,Dr मंगलेश श्रीवास्तव,Dr पी सी शाही, Dr शांतनु अग्रवाल,Dr अमित मिश्रा, Dr भारतेंद्र जैन, Dr अल्पना अग्रवाल,Dr गगन गुप्ता,Dr इमरान अख्तर, Dr ए पी गुप्ता ,Dr एस सी कौशिक एवम GDA के सचिव उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे। अंत में dr शिव शंकर शाही ने प्रेसिडेंशियल डिनर के लिए सबको आमंत्रित किया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी कराने के नाम पर डरा-धमका कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश 09 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटर साइकिल व नगदी बरामद

थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2024 को वादी जगत राम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी …