Breaking News

परफारमेंस ग्रांट प्राप्त ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर।जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना हेतु के वृहद क्रियान्वयन के निमित्त जनपद के ग्राम पंचायतों को ओडीएफ स्थायित्व तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित प्रत्येक विकासखंड में 2- 2 मॉडल ग्राम पंचायत विकसित किये जाने तथा निष्पादन अनुदान योजना अंतर्गत परफारमेंस ग्रांट प्राप्त ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव के तौर पर विकसित किया जाएगा जिसमें एक टीम में एक सुगम करता शाह सुगम करता रिपोर्टर मैट्रियल मैनेजर अन्वेषक करता निगरानी करता होंगे जो ग्राम पंचायतों के चैंपियन स्वछग्रही होंगे।
5 सदस्यीय दल द्वारा किये जाने वाले 7 महत्वपूर्ण कार्य।
ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत कार्य योजना निर्माण जिसमें ग्राम पंचायत में संपर्क मार्ग आंतरिक गलियां खुली नालियां जल निकासी आदि पर बेहतर नियोजन हो जिससे कि ग्राम पंचायत का समग्र विकास संभव हो सके।
ग्राम पंचायत का खुले में शौच मुक्त की स्थिति बरकरार रखना तथा प्रत्येक घर का ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार योजना विकसित करना जिससे गांव स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
ग्राम पंचायत में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं बालक बालिकाओं के लिए शौचालय सुविधा शुद्ध पेयजल सुंदर विद्यालय भवन बच्चों के बैठने हेतु फर्नीचर आदि इससे गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।
ग्राम पंचायत कुपोषण मुक्त किए जाने के साथ-साथ बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार के दृष्टिगत आंगनबाड़ी का बेहतर संचालन किया जा सके।
ग्राम पंचायत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके तथा नियमित टीकाकरण की व्यवस्था हो साथ ही शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जा सके।
ग्राम पंचायत महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें जिसके लिए लैंगिक समानता एवं सामाजिक सुरक्षा को आधार बना ग्राम पंचायत के निर्णयों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जा सके।
ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जा सके तथा समय-समय पर इसकी गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित की जाए साथ ही पेयजल सहित ग्राम पंचायत के अन्य परिसंपत्तियों का बेहतर रखरखाव किया जा सके।
सभी साथ गतिविधियों पर काम किए जाने के निमित्त आज एनेक्सी भवन में 50 स्वच्छाग्रही का पंचायती राज विभाग के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के जिला सलाहकार शशि भूषण सिंह एवं ग्राम पंचायत विकास योजना के एक्सपर्ट राकेश यादव ग्राम पंचायत विकास योजना के क्रियान्वयन के विषय विशेषज्ञ दीनानाथ गुप्ता बेहतर जल प्रबंधन की व्यवस्था के विषय विशेषज्ञ चेतई प्रसाद पटवा, बच्चा सिंह जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया एवं ग्राम पंचायत योजना जिस प्रकार से गांव में विकसित किए जाने हेतु ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया जाता है उसी प्रकार एनेक्सी भवन के सभागार के सामने भी खुले आसमान के नीचे बैठकर ग्राम सभा की कार्य योजना के बारे में विधिवत जानकारी प्रदान की गई। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर के नेतृत्व में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया एवं प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को तकनीकी तौर पर समस्त जानकारी प्रदान की गई अगले 2 दिवसों में भी निर्धारित योजना के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं शीघ्र ही ग्राम पंचायतों में तैनाती कर मॉडल विकसित मॉडल गांव विकसित की जाने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …