Breaking News

उप निर्वाचन आयुक्त ने की विधानसभा चुनाव की तैयारियों समीक्षा

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर।उप निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग चन्द्र भूषण कुमार ने वीडियो कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अवैध शराब पर प्रतिबन्ध लगाने, बूथ पर वेबकास्टिंग, पोलिंग स्टाफ, कम्युनिकेशन प्लैन शस्त्र लाइसेंस कानून व्यवस्था 6 माह पूर्व किए गए अपराधियों पर कार्रवाई तथा दो चुनाव में रजिस्टर्ड किए गए अपराधियों के साथ वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनाई गई रणनीति के बारे में जानकारी ली। उप निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार चंद्र भूषण कुमार ने गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मौजूद एडीजी जोन अखिल कुमार कमिश्नर रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद एसएसपी डॉ विपिन ताडा अपर आयुक्त अजय कांत सैनी एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि आगामी विधानसभा 2022 चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अब तक किए गए व्यवस्थाओं से अवगत होने के बाद निर्देशित किया कि जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाईया सुनिश्चित करें 6 माह पूर्व कितने मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं तथा पिछले दो चुनावों में चुनाव के दौरान कितने मुकदमे पंजीकृत किए हैं अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान चुनाव में खलल डालने वाले चिन्हित अपराधियों की जगह सलाखों के पीछे है ऐसे चिन्हित अपराधियों को पाबंद करते हुए सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाए जिससे आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके जनपद में शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्रों को थानों या शस्त्र दुकानों पर जमा कराने का प्रक्रिया प्रारंभ कर दें जिससे चुनाव से पूर्व शत प्रतिशत शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस जमा करा दिए जाएं अवैध तरीके से बन रहे शराब या मादक पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं जिससे चुनाव के दौरान अवैध तरीके कि शराब की बिक्री किसी भी प्रकार की नहीं होनी चाहिए बूथ पर ब्रीकेटिंग की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाई जाए विकलांग व दिव्यांग व्यक्तियों को पोलिंग बूथों तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके व वृद्ध व दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए योग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें जनपद में सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स व अर्धसैनिक बल तथा जनपद पुलिस की कितनी आवश्यकता है कि जानकारी प्राप्त कर 2022 विधानसभा सकुशल संपन्न कराने के लिए अन्य आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को उप निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार ने दिया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …