Breaking News

जोर पकड़ने लगा नर्मदा नीर का मुद्दा, आज बार एसोसिएशन सौंपेगा ज्ञापन

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :– क्षेत्रवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलवाने की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा गठित नर्मदा नीर संघर्ष समिति की ओर से प्रारंभ अनिश्चितकालीन आंदोलन, धरना प्रदर्शन और पीएम व सीएम के नाम हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को स्थानीय एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा पीएम व सीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर नर्मदा परियोजना का पानी दिसंबर 2021 तक उपलब्ध करवाने की मांग की। सवेरे 10 बजे धरनास्थल पर नर्मदा नीर संघर्ष समिति व यूथ फॉर नेशन के कार्यकर्ता सहित नर्मदा नीर संघर्ष समिति समर्थक जमा हो गए थे। इस दौरान दर्जनों समर्थकों ने पीएम व सीएम के नाम संचालित हस्ताक्षर अभियान पत्र पर हस्ताक्षर कर आंदोलन का समर्थन किया।

इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ सदस्य ने आंदोलन को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाने के लिए शहर सहित विधानसभा क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की। करीब 11 बजे यूथ फॉर नेशन के जिलाध्यक्ष सतीश सैन व नगर अध्यक्ष दिनेश भट्ट के नेतृत्व में रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए धरनास्थल से एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहा मांगों के समर्थन में नारेबाजी के बाद तहसीलदार रामसिंह राव को पीएम व सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वर्ष 2008 में तैयार नर्मदा परियोजना ईआर प्रोजक्ट का पानी भीनमालवासियों को उपलब्ध नहीं होने पर उत्पन्न पेयजल संकट से निजात पाने के लिए परियोजना का कार्य तत्काल पूर्ण करवाकर दिसंबर 2021 तक पानी उपलब्ध करवाने की मांग की।

इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, रेडिमेड व्यापार संघ के अध्यक्ष श्रवणसिंह राव, कुलदीप याज्ञी, चिटूसिंह ईराणी, रमेश फुलवारिया, गोविद मालवीय, जितेन्द्रकुमार जीनगर, सुनिल माली, रणजीतसिंह, केसाराम देवासी, भरतकुमार, श्रवण सैन, पृथ्वीराज फुलवारिया, रामलाल जीनगर, सुरेशकुमार, डूंगरसिंह सोलंकी, जीवे खां, दिनेश सोनी, धनसिंह राठौड़, दिनेश बंजारा, पार्षद इंकबाल खां, नटवरलाल चौहान, घेवरचंद राजपुरोहित, दिनेशकुमार, रमेशकुमार, भवसिंह ईराणी, दीपक लखारा व सतराराम आदि मौजूद थे।

यूथ फॉर नेशन संस्था ने सौंपा ज्ञापन

नर्मदा नीर संघर्ष समिति द्वारा आंदोलन की गूंज पीएम व सीएम कार्यालय तक पहुंचाने के लिए शहरवासियों में उत्साह है। मंगलवार को यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा ज्ञापन सौंपा। बुधवार को बार एसोसिएशन भीनमाल, गुरूवार को गायत्री शति पीठ परिवार व शुक्रवार को भारत विकास परिषद द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा। बुधवार को दोपहर एक बजे स्थानीय भगवान वाराहश्याम मंदिर सत्संग भवन व धोराढाल स्थित संतोषी माता मंदिर प्रांगण में नारी शक्ति द्वारा बैठक का आयोजन होगा। रात्रि आठ बजे वार्ड संख्या 11 में स्थित आदर्श नगर सर्किल के पास पार्षद प्रवीण एम दवे की मौजूदगी में बैठक का आयोजन किया गया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …