Breaking News

राष्ट्र का विकास गाँव से ही सम्भव है-परदेशी रविदास

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राष्ट्र के विकास का जो सपना देखा था वह गांवों के विकास द्वारा ही संभव है। भाजपा सरकार वही कर रही है। सरकार को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की चिंता है।पार्टी की सोंच है कि गाव में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास से ही राष्ट्र का विकास संभव है इस लिए पार्टी ने तय किया था कि पंचायत चुनाव में पार्टी पूरे दम खम से चुनाव लड़ेगी ।आज परिणाम हम सबके सामने है कि 12 क्षेत्र पंचायत प्रमुख में से 10 पार्टी के बैनर पर जीते ।यह उपलब्धि बड़ी उपलब्धि है पूरे मण्डल में महाराजगज जनपद में सबसे ज्यादा संख्या में जीत हुई। यह पार्टी व कार्यकर्ताओं की जीत है।उक्त बातें महराजगंज भाजपा जिलाध्यक्ष परदेसी रविदास ने पार्टी कार्यालय पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों के सम्मान कार्यक्रम में कही। 

आगे उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विकास कार्यों को गति दे रही है और योगी सरकार अपराधियों सहित भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रही है। सभी जानते हैं कि पूर्व सरकारों में भ्रष्टाचारियों और अपराधियों का बोलबाला रहता था। लेकिन, योगी सरकार ने अपराधियों पर अंकुश लगाने का काम किया। गांवों में विकास कार्य हुए, सरकार ने बजट में बड़ी राशि आवंटन की है। उन्होंने सभी प्रमुखों व जिला पंचायत सदस्य को माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया तथा उनको शुभकामनाये दी।
इसी क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष समीर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की योजनाओं को गाव के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुचाने के लिए क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप सबके जरिये सरकार की योजनाएं व कार्य आम जन तक पहुचे । उन्होंने 10 क्षेत्र पंचायत प्रमुखों व जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाये देते हुए उम्मीद की जनकल्याणकारी योजनाएं जमीन पर दिखनी शुरू हो जाएगी ।
नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जॉयसवाल ने कहा जब भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नही थे और केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार थी एक भी योजना जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई थी आम जन तक नही पहुच पाती थी ,हमारे जनप्रतिनिधि गण काफी संघर्ष करते थे योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए । आज पार्टी ने पंचायत चुनाव में भाग लिया और बहुतायत की संख्या में हमारे प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य जीत कर आये है विकास के पहिये को गति देने की जिम्मेदारी उनपर है। नगर पालिका अध्यक्ष विजयी प्रमुखों व जिला पंचायत सदस्यों को शुभकामनाऐं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व वंदे मातरम गीत के साथ हुआ। प्रत्येक क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्यों को जिलाध्यक्ष सहित सभी पदधिकारिययो ने बारी बारी माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने किया। इस समारोह कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष उमापति मिश्र, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, जिला महामंत्री संजय वर्मा, जिला मंत्री सरोज पांडेय, आशुतोष शुक्ल, बच्चू लाल चौरसिया, बबलू यादव, जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष रही मासूम रज़ा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश जॉयसवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुर्सेद अंसारी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक् प्रमुख दलजीत सिंह, पूर्व प्रमुख नरेंद्र खरवार छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष बलराम दुबे, जिला पंचायत सदस्य त्रिभुवन वर्मा, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश जॉयसवाल, जिला पंचायत सदस्य राम सेवक जॉयसवाल, पूर्व प्रमुख हरिश्चन्द्र सोनकर, पूर्व प्रमुख हरिशंकर वर्मा ,पूर्व प्रमुख अम्बरीष यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल, उदयराज, रमाशंकर गौतम, श्रीमती मिथिलेश त्रिपाठी, मनीषा देवी, राकेश मधेशिया, अंजली पांडेय, उर्मिला देवी, सोनी कश्यप, रीता जॉयसवाल ने भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त किया और पारदर्शीता के साथ कार्य करने और सरकार की योजनाओं को जमीन तक उतारने का कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शेष नाथ सिंह, दिलीप शर्मा, राजेश यादव, चतुर्भुजा सिंह, महेश चौरसिया, अरविंद मौर्य, विनोद प्रजापति, गुलाब चौरसिया, उमेश गुप्ता, यंत्री मधेशिया, भोला मल्ल के अलावा कई मण्डल अध्यक्ष व मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकार व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …