Breaking News

दर्जी समाज के आराध्य गुरु पीपाजी महाराज की जन्म जयंती बड़े धुमधाम से मनाई गयी

 

मनीष दवे IBN NEWS

रानीवाड़ा :- पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज के आराध्य गुरुदेव श्री पीपाजी महाराज की 699 वीं जन्म जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम से मनाई गयी।

पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज नवपट्टी के अध्यक्ष भीखाराम डाभी ने बताया कि रानीवाड़ा में स्थित पीपा जी मंदिर में गुरुदेव की जन्म जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाई गयी ।

शुक्रवार शाम को भजन संध्या का आयोजन हुआ,जिसमे समाज के भजन कलाकार फुलाराम परिहार,नयावाडा, दिनेश भडवल, पूराराम भाटी, मफल लाल पटेल,बाबू लाल थली की बेरी सहित कई भजन कलाकारों ने गुरुदेव के भजनों की प्रस्तुति दी।

साथ ही पूर्णिमा को सवेरे शोभायात्रा का आयोजन नगर की मुख्य सड़कों पर किया गया । उक्त जयंती मे आगामी चढ़ावे की बोलियां लगाई गयी ,व सहयोग कर्ताओं का साफा व माल्यार्पण एवं गुलाल के द्वारा स्वागत किया गया

वहीं समाज की बैठक में विशेष विचार विमर्श, शिक्षा, संस्कार को बढ़ावा देने, एवं नशा मुक्ति एवं अन्य कुरीतियां को दुर करने हेतु विचार विमर्श किया गया।

इस अवसर पर नवपट्टी दर्जी समाज शिक्षा समिति के अध्यक्ष कपूराराम परमार , मिडिया प्रभारी भंवरलाल सोलंकी, महासचिव लाखाराम दैया, कोषाध्यक्ष सांवला राम पड़ियार बाबूलाल परिहार , उत्तमचंद सोलंकी ,नरेशकुमार जाखडी, मफतलाल पटेल, कपूराराम दर्जी , विनाराम ब्रिजेश परमार राजेश कुमार ,लाखाराम सोलंकी , मोहनलाल परमार, मोतीलाल, हीरालाल ,जबरा राम, जोधारामजी बगदा राम पादरा सहित सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …