Breaking News

सुहानी सर्दी आन्दोलन का सातवां वर्ष नमो विचार मंच द्वारा स्वेटर वितरण कार्यक्रम

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :–  सुहानी सर्दी आन्दोलन और प्रधानमंत्री योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं” के संयुक्त तत्वाधान में इस वर्ष सरकारी स्कूलों की 20 हजार बेटियों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। सुहानी सर्दी आन्दोलन वर्ष 2015 से चल रहा हैं और हर वर्ष 10 हजार ग्रामीण बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाते हैं। नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया द्वारा ज्यादा समर्थन मिलने के कारण संख्या 10 हजार से 20 हजार की गयी हैं साथ ही वितरण क्षेत्र भी राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात व मध्यप्रदेश को भी रखा गया हैं। इस वर्ष शुभारम्भ 24 नवम्बर 2021 को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने उदयपुर में किया।

इसी क्रम में गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतीवास में एक साथ 4 विद्यालयों की 160 छात्राओं को भीनमाल विधायक पुराराम चैधरी के मुख्य आतिथ्य में निःशुल्क स्वेटर वितरित किये गयें। इस अवसर पर विधायक ने विद्यालय में टीन शेड के लिए 5 लाख रूपये देने की घोषणा की एवं नमो विचार मंच के सुहानी सर्दी आन्दोलन की सराहना की। इस अवसर पर भाजपा नेता भरतसिह भोजाणी, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चेनराज चैधरी, नमो विचार मंच जिलाध्यक्ष श्रवण पटेल, सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा, विद्यालय के प्रधानाचार्य झाला राम बिश्नोई, वीरमा राम चौधरी, चेनाराम पटेल, वजाराम चैधरी, अर्जुन चैधरी, देवेन्द्र जोशी, दिनेश सुथार, वागाराम राणा, हनुमान राणा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …