Breaking News

अंबेडकरनगर जिला कारागार में सीता नवमी के दिन कैदियों को पिलाया गया शरबत

 

कार्यक्रम के आयोजन हेतु बंदियों ने जेल अधीक्षक का जताया आभार

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र

अंबेडकरनगर – सीता नवमी के उपलक्ष्य में अंबेडकर नगर जिला कारागार में समस्त बंदियों, समस्त स्टाफ़, राहगीरो, रिहाई लेने आये बंदियों के परिवारीजनों को शर्बत वितरण किया गया। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति द्वारा दिये निर्देशों के अनुपालन में अम्बेडकरनगर जेल प्रशासन द्वारा सीता नवमी के मौके पर जिला जेल में शरबत वितरण कराया गया ।कार्यक्रम के आयोजन हेतु बंदियों ने जेल अधीक्षक का आभार जताया।भगवान राम को विष्णु का अवतार माना गया है और माता सीता को लक्ष्मी का।

सीता नवमी के दिन वे घरा पर अवतरित हुई थीं। इस दिन माता सीता की पूजा श्रीराम के साथ करने पर श्रीहरि और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है मान्यताओं के अनुसार, सीता माता की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती है और जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं। इस दिन विधि-विधान से माता सीता व राम की पूजा करने से 16 महान दानों का फल, पृथ्वी दान का फल और समस्त तीर्थों के दर्शन का फल मिलता है पौराणिक कथाओं के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महाराज जनक संतान प्राप्ति के लिए यज्ञ की भूमि तैयार कर रहे थे। इसके लिए वह हल से भूमि जोत रहे थे, तभी एक बालिक का प्राकट्य हुआ। जोती हुई भूमि और हल की नोक को भी सीता कहा जाता है इसलिए उस बालिका का नाम सीता रखा गया और इस पर्व को जानकी जयंती के नाम से जाना गया। माता सीता का विवाह अयोध्या के राजकुमार श्रीराम के साथ हुआ था और उनके दो पुत्र भी थे, जिनको लव और कुश के नाम से जाना जाता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …