Breaking News

सातवां श्री यश कंवर मा. सा. पुण्य स्मृति दिवस समारोह 13 मई को होगा

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद — स्थानीय यश पावन धाम बीगोद पर श्रमण संघीय साध्वी शिरोमणी ,राजस्थान प्रवर्तिनी गुरूवर्या पूज्या श्री यश कंवर जी महाराज का सातवां पुण्य तप,तपस्या एवं गुणगान स्मृति दिवस समारोह के वैशाख शुक्ला द्वादशी संवत 2079 शुक्रवार 13 मई शुक्रवार को श्री यशकंवर स्मृति सेवा संस्थान बीगोद जिला भीलवाडा़ द्वारा आयोजित होगा। इस हेतु तैयारियां शुरू को अन्तिम रूप दिया गया। संस्थान के अध्यक्ष कमलेश कुमार बापना ने बताया की प्रातः 7.15 बजे प्रार्थना सभा,गुणगान सभा प्रातः9.15 बजे तथा 12-15 बजे अतिथि सत्कार होगा। इस हेतु क्षेत्र में संपर्क कर पत्रिका भेजी जा रही है ।
गोतम प्रसादी लाभार्थी सुराणा परिवार कदवासा वाले होगे।

प्रवक्ता महावीर सिंह बापना ने बताया है कि यश पावन धाम पर परमपूज्या 1007श्री यशकंवर जी महाराज की आज्ञानुवर्ति सुशिष्या पूज्या वरिष्ठ साध्वी महाश्रमणी महासती रमिला कंवर,मधुर गायिका पोरवालचद्रिका मनोहर कंवर,,सरलमना पूज्या ज्ञानकंवर , उप प्रवर्तिनी मैनाकंवर,सेवाभावी कान्ता कंवर,सुशीला कंवर,प्रियदर्शना,पुष्पलता, मुक्तिप्रभा, कमलप्रभा,ज्योति प्रभा आदि साध्वी जी की स्वीकृति मिल चुकी जिनका 10 मई को बीगोद मे प्रवेश होगा व धामिक सानिध्य,प्रवचन व आशीर्वाद मिलेगा।
आचार्य प्रवर पूज्य श्री प्रतापचंद जी महाराज की जन्म स्थली,श्रमणसंघीय साध्वी शिरोमणी पूज्या श्री यशकंवर जी महाराज की पुण्य स्थली एवं साध्वीरत्ना मैना कंवर जी महाराज की जन्म स्थली बीगोद है।जहां के यशपावन तीर्थ पर सातवां गुरूवर्या यश कंवर जी महाराज का पुण्यस्मृति दिवस समारोह आगामी 13 मई को आयोजित होगा ।जिसमे क्षैत्रीय जैन संघों के श्रृद्धालु महिला –पुरूष भाग लेगे।अपने भावों की अभिव्यक्ति करेगे।

माड़लगढ़ मे गुरू भूरा स्मृति स्मारक का लोकार्पण 8 मई रविवार को श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मांडलगढ़ के तत्वावधान मे होगा।प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकार्पण दानवीर भामाशाह भगवती लाल पोखरना निवासी कोटडी़ करेगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्रावक रामपाल हिंगड भीलवाडा़ करेगे।अतिथि लक्षमण सिंह बाबेल भीलवाडा़,भंवरलाल महता मालकाखेडा़,स्नेहलता धारीवाल, चंदा देवी लोढा़ भीलवाडा़ होगे।
( फोटो कैप्सन– यश पावनधाम बीगोद मे पुण्य स्मृति दिवस मे तप, तपस्या एवं गुणगान होगा)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …