Breaking News

गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आरओ प्लाटंस पर सीलिंग की कार्यवाई शुरू

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःनिगमायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर नगर निगम फरीदाबाद ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आरओ प्लाटंस पर सीलिंग की कार्यवाई भी शुरू कर दी है। इस संबंध में आयुक्त के आदेश पर सभी डिवीजन के कार्यकारी अभियंताओं ने गैर-कानूनी तरीके से चल रहे आरओ प्लांट का विवरण एकत्रित कर लिया है जिनको बंद करने तथा उनसे उस दिनांक से जब से ये लगे हुए हैं कमर्शियल चार्जिज लेने के लिए पहले ही आदेश दिए हुए है।

इस श्रृंखला में नगर निगम के बल्लभगढ़ जोन में आज 06 आरओ प्लाटंस को सील किया,जिसमें 04 प्लांटस सुभाष कॉलोनी,एक आदर्श नगर और एक विष्णु कॉलोनी में स्थित है।इसके अतिरिक्त बल्लभगढ़ जोन ने 03 इकाईयों को जिन पर करीब 09.32 लाख रूपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है भी सील किया। आयुक्त ने बताया के इस तरह की कार्यवाही लगभग प्रति दिन की जाएगी। आयुक्त ने कर दाताओं से अपील की है कि करदाताओं को निगम द्वारा की जा रही कठोर कारवाई से बचने के लिए अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में भारत की सीमाएं हुई सुरक्षित:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी …