Breaking News

डॉ अशोक को याद कर गरीब असहायाे में बटे लंचपैकेट व उपयोगी सामग्री

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। नर सेवा नारायण सेवा के तहत गरीब आज असहायो में फल भोजन आदि का वितरण किया गया , वर्तमान में इस नाजुक घड़ी में वह आसपास बाढ़ की विभीषिका मे हम सबके प्रेरणास्रोत रहे मां भारती के ज्ञात अज्ञात अमर बलिदानी सपूतों ,प्रसिद्ध लोकप्रिय समाजसेवी,राजनेता युवा हृदय सम्राट डा अशोक कुमार श्रीवास्तव व मां अकलेश की बरबस आ रही है , जो शायद ऐसा ऐसे समय में अपने सामाजिक दायित्व ओ के निर्वहन में बढ़-चढ़कर, भागीदारी निभाने के पीछे नहीं रहते ,यह हमारे लिए वेदना जनय है ,कि आज उनकी स्मृति पर उनसे जुड़ी स्मृतियां को शब्द देने का हम साहस जुटाना पड़ रहा है।


युक्त संबोधन दुर्गा प्रसाद बाबू जी ने दिए ।
राष्ट्रीय सेवा परिषद व वाह डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव फैंस क्लब द्वारा आज भारी संख्या में असहाय-बेघर लोगों में भोजन के पैकेट और पानी का बोतल बाटे। ऐसा करके उनके दुख को कुछ समय के लिए कम करने का प्रयास किया गया ।गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं राज नेता स्वर्गीय डॉ. अशोक श्रीवास्तव के अनुज डीपी टेलीकॉम के एमडी इंजीनियर रंजीत कुमार, मांगरिश समूह के मुखिया इंजीनियर संजीत कुमार, मंजीत कुमार उनके पुत्र ई. अनुभव कुमार व ई प्रखर कुमार ने कहा कि यह प्रयास डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव के आदर्शों को आगे बढ़ाने का है। इस वक्त में वह हमारे बीच होते तो निश्चित ही समाज के अंतिम व्यक्ति की मदद का मार्ग प्रशस्त करते ,परिषद के लोग विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक करने के साथ उनकी मदद को तत्पर रहते है ।
आज लोकप्रिय राजनेता व समाजसेवी रहे स्व डॉ अशोक कुमार श्रीवास्तव जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके गांव ठ्ठुर व उनके छावनी पीपीगंज व कैंपियरगंज में भजन संध्या व असहाय गरीब लोगों में लंच पैकेट व पानी की बोतल आदि का वितरण किया गया
पूज्य श्री दुर्गा प्रसाद के साथ पूरा परिवार विश्व कल्याण के लिए संकट मोचन श्री राम भक्त हनुमान जी से प्रार्थना की गई ,साथ में इंजी. प्रदीप कुमार सचिव सीएसटी ई एन ई रेलवे, प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ मनोज श्रीवास्तव , संजीव सिन्हा अवधेश सिंह, देवी सिंह, अनिल मिश्रा ,केके चौधरी अंकित सिंह,ई. रंजीतकुमार, प्रमुख इं.संजीत कुमार,डॉ किरन,अर्चना, डॉ विभा,निवेदिता,स्मिता,मनीषा व मांगीरीश,मानित व अन्य भारी संख्या में उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …