Breaking News

जल जागरूकता को लेकर निकाली लूलास ग्राम पंचायत मे रैली

 

शाहपुरा –
लुलांस ग्राम पंचायत मे जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मे जल की जागरूकता को लेकर विद्यार्थियों द्वारा पानी बचाओ का संदेश दिया गया।इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सरपंच लोकेश सुवालका के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सरपंच सुवालका ने अपने संबोधन में बताया कि आज जल जीवन मिशन देश के विकास को एक नई गति दे रहा है।

पिछले 3 वर्षों से भी कम समय में देश के करोड़ों घरों में नल से जल पहुंचा है। यह जन आकांक्षाओं और जन भागीदारी की एक बड़ी मिसाल है।

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन का विजन लोगों के घरों में पानी पहुचाने का तो है ही इसके साथ ही यह विकेंद्रीकरण का भी बहुत बड़ा माध्यम है।

उन्होंने कहा कि यह मिशन ग्राम संचालित और नारीशक्ति द्वारा संचालित है। इसका मुख्य आधार जनआंदोलन और जन भागीदारी है। तत्पश्चात जागरूकता रैली को सरपंच सुवालका ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना करवाया। आईएसए माया जन विकास सेवा संस्था के संदीप व रेखा टेलर के नेतृत्व मे द्वारा तख्तियां लेकर सम्पूर्ण ग्राम मे भ्रमण कर जागरूक किया।

इस दौरान प्रधानाचार्य दिया माथुर, सुरेन्द्र यादव, धर्मराज यादव, गोपाल वैष्णव,
सीमा वैष्णव , अनिता माहेश्वरी सीमा ओझा, प्रतिभा वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …