Breaking News

पृथला क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जाएगी बर्दाश्त:टेकचंद शर्मा

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा के सीकरी स्थित कार्यालय पर एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया। इस सभा का संचालन पंडित तेजपाल शर्मा द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्र के 104 गांवों के कोने-कोने से आए क्षेत्र के लोगों के साथ साथ पंच-सरपंच,ब्लाक मेम्बर सहित हजारों मौजिज लोगों ने शामिल होकर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा के समक्ष क्षेत्र की बदहाली का दुखड़ा रोया। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक को क्षेत्र की बदहाली के बारे में बताते हुए कहा कि क्षेत्र की सडक़ें टूटी पड़ी है। गांवों में पीने के पानी की कमी है,जोहड़ सूखे पड़े है,गांवों में बच्चों को पढऩे के लिए स्कूल भी अपग्रेड नहीं हो रहे,जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। पिछले चार सालों में विकास के नाम पर पृथला क्षेत्र में कुछ नहीं हुआ,केवल झूठे वायदे करके लोगों को बरगलाने का काम किया गया है। पिछले 4 सालों में पृथला क्षेत्र का विकास केवल कागजों में हुआ है,जबकि जमीनी स्तर पर हालात बद से बदत्तर है। लोगों ने एक स्वर में पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा से कहा कि वह क्षेत्र की सुध लें और जनता को आप जैसा जनप्रतिनिधि दोबारा चाहिए। लोगों की बातें सुनने के बाद पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने कहा कि पृथला क्षेत्र की जनता उनका परिवार है और आज लोगों ने इतनी बड़ी तादाद में एक होकर उनके समक्ष जो दुखड़ा रोया है तो वह उन्हें विश्वास दिलाते है कि आने वाले चुनावों में जनता के हितों की रक्षा के लिए चुनाव लड़ेंगे और वह किस पार्टी या दल से लड़ेंगे,यह आने वाले समय में तय किया जाएगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि अगर भाजपा हाईकमान ने 2019 की तरह उनकी अनदेखी की तो वह जनभावनाओं और क्षेत्र की छत्तीस बिरादरी के सम्मान के लिए चुनावी रण में अवश्य कूदेंगे। उन्होंने क्षेत्र के मौजूदा विधायक पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि जब वह विधायक थे तो उन्होंने पांच सालों में पृथला क्षेत्र में करीब 2500 करोड़ के विकास कार्य करवाए थे। जबकि मौजूदा विधायक अगर 250 करोड़ का विकास भी दिखा दे तो वह मान जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है,लेकिन जब जनप्रतिनिधि क्षेत्र की बजाए निजी विकास को तवज्जो दे तो जनता का क्या होगा?उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में क्षेत्र की जनता विकास से महरूम है। जबकि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने अपने विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी और ऐसा जनप्रतिनिधि चुनकर क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा महसूस कर रही है। शर्मा ने कहा कि सत्ता किसी की बपौती नहीं होती,जनता अगर किसी को चढ़ा सकती है तो उसे जमीन पर गिरा भी सकती है और आने वाले समय में मौजूदा जनप्रतिनिधि को इसका पता भी चल जाएगा। उन्होंने सभा में उपस्थित हजारों लोगों से कहा कि अब वह चुनावों की तैयारी में जुट जाए और पृथला क्षेत्र की आवाज उठाने का काम वह करेंगे और इसके लिए वह हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। लेकिन क्षेत्र की जनता का मान-सम्मान कभी नीचा नहीं होने देंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद से जजपा प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने दाखिल किया अपना नामांकन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:जजपा के प्रत्याशी नलिन हुड्डा ने हरियाणा के पूर्व …