Breaking News

पटना: राजधानी में पिंजड़े में कैद मासूम

राजधानी में पिंजड़े में कैद मासूम
बिहार के राजधानी पटना स्थित State child protection society अपना घर बाल घर की पोल पट्टी खुल गयी है। दरअसल सोसाईटी के माध्यम से बिहार सरकार और UNICEF की मदद से समाज के शोषित, वंचित, पिछड़े, इत्यादि बच्चों की सहायता की जाती है। लेकिन एक वीडियो जिसे पटना यूनिवर्सिट के छात्र अंकित कुमार ने कैमरे में कैद किया है। वो अब सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में अपना घर बाल घर के बहुत सारे बच्चे दिख रहे हैं।
जिसमें से एक बच्चा अंदर की प्रताड़ना को बता रहा है। बच्चा का कहना है कि अंदर जो शिक्षक हैं। न समय से खाना देते हैं। न घर जाने देते हैं। जब उन्हें गुस्सा आता है तो हम बच्चों को उठा उठाकर जमीन पर पटक देते हैं। माँ मिलने आती है तो GRP वाले मारपीट कर भगा देते हैं। जबर्दस्ती हम सब बच्चों को कैद कर के रखा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। कोई शिक्षक को गाली, तो कोई बच्चों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कर रहा है। लेकिन जिस तरह से बच्चों ने आरोप लगाया है। उसे गम्भीरता से लेने कि जरूरत है।

रिपोर्ट अमन सिंह ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह के आवास पर फायरिंग का मामला

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह के आवास पर फायरिंग का मामला, …