Breaking News

पार्किंग खाली, सड़कों पर गाड़ियों का जमावड़ा

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में बहुत सी योजनाएं और परियोजनाएं हीं। जिसमें गोरखपुर के हृदय स्थली कहे जाने वाले गोलघर में लगने वाली जाम से मुक्ति के लिए जलकल परिसर में मल्टी लेवल कार पार्किंग का भी जोर शोर से निर्माण किया। 5 नवंबर तक इसमें निशुल्क गाड़ियां खड़ी करने की बात थी। उसके बाद पैसा लगना था। साथ ही इस बात का भी ऐलान था कि जिसकी भी गाड़ी गोलघर में सड़क पर खड़ी मिलेगी, उसका चालान किया जाएगा। लेकिन दीपावली के बाद भैया दूज के दिन आज जैसे ही मार्केट खुला ,गोलघर में सड़कों के किनारे गाड़ियों का रेला खड़ा दिखा। जबकि पीछे कार पार्किंग में गिनी चुनी गाड़ियां नजर आ रही थी। वह भी ऐसी स्थिति में जब आज विसर्जन के लिए तमाम मूर्तियां गोलघर से होकर आने और जानी है। ट्रैफिक पुलिस भी पूर्णतह लाचार और बेबसी की स्थिति में है। जिससे गोलघर में आज भी जाम की स्थिति लगातार देखी गई

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …