Breaking News

साइफन जाम होने से धान की नर्सरी जलमग्न,किसान परेशान

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। अहरौरा – जरगो नहर में अदलहाट से पूरब को निकली गौरहीं माइनर मे गौरही गॉव के बीच स्थित साइफन के पूर्णतया जाम होने के कारण पानी का निकासी बाधित हो गया है जिसके कारण किसानों द्वारा डाले गये धान की नर्सरी जलमग्न होकर बर्बादी के कगार पर है | यह जानकारी किसान कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बजरंगी कुशवाहा ने हमारे प्रतिनिधि को दिया |


कुशवाहा ने बताया कि,यह समस्या पिछले दिनों गेहूँ के सिंचाई के समय से ही है जिसकी जानकारी सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को किसान कल्याण समित जरगो कमाण्ड के प्रस्ताव व मेरे द्वारा पहले ही दिया जा चुका है और सिंचाई बिभाग के जे.ई.,एस.डी.ओ. और अधिशासी अभियन्ता ने इसका स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया है | परन्तु उक्त समस्या के समाधान के लिये अभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है |

कुशवाहा ने यह भी बताया कि, उक्त साईफन जाम के साथ साथ पूरी माइनर ही हेड से लेकर टेलतक पूर्णतया क्षतिग्रस्त है जिसके चलते माईनर के अगल बगल की फसलें डूबकर बर्बाद हो जाया करती हैं | इसकी जानकारी भी कईबार सम्बन्धित अधिकारियों को समिति द्वारा बैठक के प्रस्ताव के माध्यम से बराबर दिया जाता रहा है,परन्तु उसपर भी अभी तक कोई काम नहीं किया गया है | माइनर के कमाण्ड में आने वाले किसान वर्षो से परेशान हैं |

यदि उक्त जाम साइफन के बगल से पैमाइश कराकर जिस जगँह पी.डब्लू.डी.की सड़क को छोड़कर जहॉ माइनर की जमीन है पक्की नाली का निर्माण तत्काल नहीं कराया जाता तो साइफन के पश्चिम तरफ डाली गई धान की नर्सरियों का बुरा हाल तो होगा ही साथही पूरे कमाण्ड में धान की रोपाई नहर खोले जाने के बावजूद भी बाधित होगी, यानि धान की रोपाई भी नहीं हो पायेगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …