परतावल
जैसे-जैसे चुनाव का महापर्व नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रशासन दिलो जान से जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं बताते चलें आने वाले 1 जून को लोकसभा 63 महाराजगंज में वोट डाला जाएगा इसके मद्दे नजर प्रशासन लगातार जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिला रहा है।
इसी क्रम में नगर पंचायत परतावल के अति संवेदनशील बूथों नगर पंचायत परतावल कस्बा,देवीपुर,अकटहवा,लखिमा,धरमौली,सहित कई बूथ पर फ्लैग मार्च किया गया।ताकि लोग बिना कोई भय के अपना मतदान कर सके इस अवसर पर उप निरीक्षक हीरालाल गुप्ता,एस आई अंजनी सिंह,एस आई चंद्रदीप मिश्रा, वासुदेव यादव सहित पुलिस प्रशासन एवं पैरा मिलिट्री फ़ोर्स मौजूद रही।