अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर रुदौली में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च रुदौली के शहीद स्मारक पार्क से प्रारंभ हुआ तथा नगर के मुख्य बाजार से होता हुआ कोतवाली रुदौली पर जाकर संपन्न हुआ।
नगर पालिका के निकट स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों स्मृति शिला पर पुष्पांजलि के साथ आरंभ हुआ यह मार्च अमर जवानों को पुष्पांजलि के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने विधायक पुत्र आलोक यादव व रुदौली के अन्य गणमान्य जनों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिलालेख पर दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर इस मार्च का आरंभ किया। कोतवाली रुदौली पर आयोजित समापन सभा में आलोक चंद्र यादव ,एडवोकेट अली मियां दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ने शहीदों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि देश के सैनिक हमारे असली हीरो हैं।
कारगिल विजय भारतीय सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम का परिणाम है। उन्होंने इस अवसर पर आपरेशन विजय में बलिदान हुए 527 सैनिकों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन सतीन्द्र शास्त्री ने किया। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष निगम कोतवाल देवेंद्र सिंह, व्यापारी नेता राजेश गुप्ता, राजकिशोर सिंह ,सभासद रामराज लोधी ,कुलदीप सोनकर , विनय लोधी राम सनेही लोधी सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल, विजय सिंह, डॉक्टर बजरंगबली यादव, राजेश कसौंधन अलीम कशिश, शिक्षक नीरज द्विवेदी, जितेंद्र मिश्र, रविकांत शुक्ला, कमल कौशल, एडवोकेट आदित्य कौशल श्याम कपूर, धर्मेंद्र मिस्र ,सुशांत मिश्र, मसरूर अहमद, हर्षवर्धन यज्ञसैनी, संतोष राठौर, सुधीर मिश्रा दिलदार खां शिवानंद मिश्रा विवेक सिंह आशीर्वाद गुप्ता आयुष यादव, मनीष , अनुस्वार शर्मा, मृगांक शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस मार्च में हिस्सा लेकर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।