Breaking News

कंपोजिट विद्यालय फत्तेपुर में हमारा आंगन हमारे बच्चें उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

मीरजापुर। जमालपुर विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय फत्तेपुर में गुरूवार को मेरा आंगन मेरे बच्चें कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभारी सीडीपीओ इंद्रकला मिश्रा ने द्वीप प्रज्जविलत कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ किया।
बतौर मुख्य अतिथि चंद्रकला मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षा एवं बुनियादी शिक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र प्राथमिक शिक्षा का अभिन्न अंग है‌।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

प्रभारी एबीएसए सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों को चाहिए की वह बच्चों को विद्यालय में घर जैसा माहौल दे।
इसके साथ ही गांवों में भ्रमण कर अभिभावकों से मिलकर शत प्रतिशत विद्यालय में नामांकन करायें।
बच्चों को रूचिपूर्ण शिक्षा देकर विद्यालय में ठहराव का काम करे।बच्चें जब विद्यालय में रूकेंगे तभी शिक्षा का गुर सीखेंगे।

कार्यक्रम के अंत में निपुण बच्चों एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
इस इस दौरान शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा टी एल एम का स्टाल भी लगाया गया था।
इस दौरान एसआरजी सरिता तिवारी, ए आर पी सौम्या श्रीवास्तव, अजय वर्मा, जितेन्द्र शर्मा, सूर्य नारायण सिंह, नोडल संकुल शिक्षक अरविन्द कुमार त्रिपाठी, प्रभाकर सिंह,प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह, बंदना देवी, सुधीर सिंह, सुनील मिश्रा, सहित आगनबाड़ी शिक्षक बच्चें उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: डीएम आर्यका ने सीसीटीवी मे देखा कि घूम रहा है दलाल? और पुलिस बुलाकर कराया गिरफ्तार

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:सदर तहसील व जिला सचिवालय में दलाल गिरफ्तार …