Breaking News

अब भीनमाल में कैंसर से लड़ना हुआ और आसान

 

विकास भवन में नाहर अस्पताल द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :- स्थानीय विकास भवन में नाहर अस्पताल द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया । कैंसर के बचाव के बारे डॉ. मनोज महाजन ने कैंसर से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आज के समय में कैंसर कोई ऐसी बीमारी नहीं है रही जिसका इलाज संभव नहीं। जो ऐसा मानता है की कैंसर का ना इलाज बीमारी है लेकिन अब ये गलत साबित हो रहा है। आज के समय में हर इलाज संभव है। इसका कई तरह से इलाज संभव है। कैंसर को लेकर डाक्टर से समय पर परामर्श लेनी चाहिए , उन्होंने तम्बाकू, शराब और मोटापे को करीब 100 तरह के कैंसर का प्रमुख कारण बताया। 

जागरूकता कार्यक्रम के बाद नाहर अस्पताल के सी ओ ओ डॉ उमेश निचत और डॉ मनोज महाजन ने बताया की वह अगले माह से कैंसर का उपचार(केमोथेरेपी सेवा )नाहर अस्पताल में शुरू करने जा रहे हैं उन्होंने यह भी बताया की कैंसर के मरीज़ों के लिए ओ पी डी सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी ।
इस दौरान सुमित पंवार ,ओमप्रकाश महेश्वरी, सांवलाराम देवासी , पारस मोदी, सांवलाराम परमार , चेतन दवे , नरेंद्र आचार्य, संदीप देवासी, सहित कई लोग मौजूद थे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …