Breaking News

विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक संपन्न ,कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

सतीश माली जिला समरसता प्रमुख व राव बने जिला सयोजक

बैठक में धार्मिक हितों को लेकर हुआ मंथन

बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता जाएंगे बुड्ढा अमरनाथ यात्रा मे

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल – विश्व हिंदू परिषद की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय महेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में प्रांत समरसता प्रमुख सागरमल सोनी, जिला मंत्री सतीश सिंह बोरली व जिलाध्यक्ष राव वचन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आचार पद्धति के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ । बैठक में प्रांत समरसता प्रमुख सागरमल सोनी ने कहां की आज देश में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों के कारण बहुसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं इसको लेकर हिंदू समाज को संगठित होना अति आवश्यक है उन्होंने संगठन की गतिविधि व कार्य के बारे में विस्तार से बताया।जिला मंत्री सतीश सिंह बोरली ने कहा कि हम सभी हिंदू एक है सभी जातियां समान है कोई ऊंचा नीचा नहीं है ।

बोरली ने कहा कि भेदभाव मुक्त हिंदू समाज बनाने के लिए सभी एकजुट होकर आगे आए एवं समरसत्ता का भाव जगाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक हिंदू के घर से हर एक कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जुड़ना चाहिए ताकि वह हिंदू समाज के संस्कार सीख सके तथा हिंदू समाज का एक नव निर्माण कर सकें । उन्होंने कहा कि राजस्थान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बहुत ही सोचने वाली बात है कि वर्तमान गहलोत सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं उन्होंने उदयपुर में हुई घटना को लेकर घोर निंदा की। जिलाध्यक्ष राव वचन सिंह ने कहा कि हमें एकजुट होकर इन आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को कड़ा सबक सिखाना होगा तभी हम आगे बढ़ेंगे उन्होंने कहा कि अब हिंदू जाग चुका है अब हिंदू अत्याचार नहीं सएगा हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कड़ा सबक सिखाएगा।

बैठक में आगामी कार्यक्रम अखंड भारत संकल्प दिवस ,विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस, हिंदू हिचिंतक अभियान, गोपाष्टमी, गीता जयंती पर प्रदर्शन, सत्संग अभियान सप्ताह, सामाजिक समरसता संगोष्टी कार्यक्रम, धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम ,रक्तदान शिविर, वन भ्रमण सहित कई कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई।इस दौरान जिला सह मंत्री नानसिंह कांटोल, नगर संयोजक चंदन सिंह आसाणा, जिला सह धर्म प्रचार प्रमुख नितेश सोलंकी, प्रखंड संयोजक गणपत जोशी , नगर सह मंत्री अर्जुन बंजारा ,बागोड़ा प्रखंड मंत्री किशोर सिंह ,मफाराम पुरोहित नरसाना, सांचौर प्रखंड मंत्री बलवंत प्रजापति, जिला सहसंयोजक देवी सिंह रामसीन, नगर सह संयोजक भरत सेन, गणपत लाल पुरोहित, भरत कुमार सोनी, नरपत राज माली, रुपेश बंजारा, राजूराम पुरोहित, डॉ जगदीश कुमार, गोपाल प्रजापति ,जीतू बंजारा, अंकित वैष्णव, जितेंद्र कुमार सोनी, मोहनलाल सुथार ,अजयपाल सिंह, जानकीदास सहित कई विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नवीन दायित्वों की हुई घोषणाएं

जिला बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए जिला उपाध्यक्ष पूर्णिमा बोहरा, जिला उपाध्यक्ष नंद किशोर जोशी, जिला समरसता प्रमुख सतीश कुमार माली, जिला संयोजक जगदीश सिंह राव, जिला सह प्रचार प्रमुख सुरेश सोनगरा, जिला सह मंत्री सोहन सिंह, जिला सह सेवा प्रमुख छगन लाल चौधरी को मनोनीत करते हुए। भीनमाल प्रखंड मंत्री मुकेश गोयल, प्रखंड सह मंत्री प्रदीप नागर, प्रखंड सेवा प्रमुख उत्तम सिंह राव, नगर मंत्री शंभू सिंह ,नगर सेवा प्रमुख प्रभु राम बंजारा ,जसवंतपुरा प्रखंड संयोजक कन्हैयालाल माली, रामसीन खंड संयोजक लीलाराम, रानीवाड़ा प्रखंड मंत्री दिलीप सिंह ,प्रखंड सेवा प्रमुख अरविंद माली, प्रखंड उपाध्यक्ष करण प्रजापत, समरसता प्रमुख कृष्ण कुमार, सत्संग प्रमुख देवाराम, सांचौर प्रखंड अध्यक्ष पुखराज बिछावाड़ी को मनोनीत करते हुए नवीन दायित्व दिए गए।

बूढा अमरनाथ यात्रा के लिए जाएंगे बजरंग दल के कार्यकर्ता

हर साल की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल के कार्यकर्ता बाबा बूढा अमरनाथ की 10 दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। यात्रा 26 जुलाई से शुरू होगी जो 4 अगस्त को पूरी होगी यात्रा को लेकर सैकड़ों की संख्या में रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिसमें कई बजरंग दल के युवा एवं मातृशक्ति यात्रा में भाग लेगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पुलिस मतदान जागरूकता स्लोग्न के साथ पैदल मार्च निकालकर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देश …