Breaking News

नवरात्र में 9 दिन तक संगीतमय रामचरितमानस का पाठ किया गया कन्या पूजन कर कराया भोजन 14 साल से लगातार चल रहा है संगीतमय रामायण पाठ

 

रिपोर्टर दिनेश सोनी पारोली

पंडेर उप तहसील के जामोली गांव में अखंड कल्याण एवं सर्वार्थ मंगलकामना पूर्णता की मनोकामना के साथ 14 वर्षों से निरंतर चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी नवरात्रि के नौ ही दिन तक संगीतमय अखंड रामायण पाठ का आयोजन करवा आज दशमी पर समापन किया गया पूर्णाहुत्ति कर 51 कन्याओं का पूजन कर श्रीफल भेंट कर भोजन करवाया गया विधि विधान से तुलसी जी क़ी स्थापना क़ी गई और आए हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया गय.

समिति सदस्य सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि नवरात्रा के पवित्र दिनों में अगोर सागर संकट मोचन बालाजी के अलग-अलग चोले से शृंगार किया गया इस अवसर पर बालाजी के अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया गया समापन के अवसर पर समिति के सदस्य शिवराज धाकड़,प्रवीण सुल्तानिया, राकेश जैन, परमेश्वर खाती,अंजनी कुमार शर्मा, मुकेश खाति, राजकुमार धाकड़, चंद्रेश जोशी, रामेश्वर नाथ, श्यामलाल धाकड़, चंद्रेश भट,राधेश्याम धाकड़, दिनेश शर्मा,सतेंद्र पांचाल, भेरु सिंह राणावत,रामनारायण दरोगा, मूलचंद कीर शंकर धाकड़ समिति के सदस्यगण सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मारवाड़ी युवा में फरीदाबाद के दूसरी बार अध्यक्ष बने युवा समाजसेवी विमल खंडेलवाल

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के द्वारा रघुनाथ मंदिर सेक्टर-28 …