Breaking News

मिर्जापुर: पेड़ों की सुरक्षा ऐसे भी की जाती है…

पेड़ोंकी सुरक्षा ऐसेभी की जाती है
मिर्जापुर – प्रकृति के प्रति प्रेम और सुरक्षा का संदेश ऋषियों-मुनियों ने कभी दिया था तो उस पर अमल करने का संदेश ही नहीं बल्कि कड़े निर्देश 21वीं सदी के विज्ञानयुग की ओर से दिए जा रहे हैं ।
वसुधैव कुटुम्बकं
पूरी वसुधा (धरती) को कुटुंब मानने का जो भाव है, उसमें सिर्फ मनुष्य ही नहीं, पेड़-पौधे, नदी-झरने, तालाब, पशु-पक्षी से लेकर आकाश-पहाड़ सब आते हैं ।
यदि प्रकृति से प्रेम है तो
प्रकृति से प्रेम का मतलब उसकी सुरक्षा । पेड़ों को गाय-बकरी तथा अन्य जानवरों से बचाने के लिए लोहे के या ईंट के ट्री-गार्ड बनाए जाते हैं । कभी कभी प्रकृति विनाशक तत्व उसे उखाड़ ले जाते हैं । कुछ पैसों का लोहा या ईंट मिल जाता है । इसे देखते हुए कतिपय सामान्य ग्रामीणों ने बांस का ट्री-गार्ड बनाया । बहुत कम मूल्य के बांस लेकर तथा उसको पतले पतले काट लिया और फिर रस्सी से एक दूसरे कोनों को बांध कर पेड़ों को सुरक्षित कर दिया ताकि जानवर क्षतिग्रस्त न कर सके ।

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …